logo-image

ICC ने जारी की सालाना टी-20 रैंकिंग, भारत को 3 पायदान का नुकसान, पाकिस्तान टॉप पर

अब रैंकिंग में 80 टीमों को शामिल किया गया है. इसमें 2015-16 की श्रृंखलाओं के नतीजे हटा दिये गए हैं और 2016-17 और 2017-18 के नतीजों को 50 फीसदी अंक दिये गए हैं.

Updated on: 03 May 2019, 03:26 PM

नई दिल्ली:

भारतीय टीम तीन पायदान खिसककर अंतरराष्ट्रीय टी20 रैंकिंग में पांचवें स्थान पर खिसक गई जबकि पाकिस्तान (Pakistan) शीर्ष पर बना हुआ है. आईसीसी (ICC) ने शुक्रवार को टी20 टीम रैंकिंग जारी की. पाकिस्तान (Pakistan) के 286 अंक है जबकि दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के 262, इंग्लैंड के 261, ऑस्ट्रेलिया (Australia) के 261 और भारत के 206 अंक है. दक्षिण अफ्रीका दूसरे और भारत पांचवें स्थान पर है.

अब रैंकिंग में 80 टीमों को शामिल किया गया है. इसमें 2015-16 की श्रृंखलाओं के नतीजे हटा दिये गए हैं और 2016-17 और 2017-18 के नतीजों को 50 फीसदी अंक दिये गए हैं.

और पढ़ें: IPL12: हैदराबाद को हराने के बाद जानें क्या बोले कप्तान रोहित शर्मा

अफगानिस्तान (Afghanistan) और श्रीलंका (Sri Lanka) एक पायदान चढकर क्रमश: सातवें और आठवें स्थान पर है जबकि वेस्टइंडीज (West Indies) नौवे स्थान पर खिसक गया है .

नेपाल 14वें से 11वें और नामीबिया 20वें स्थान पर आ गया है. आस्ट्रिया, बोत्सवाना, लक्जेमबर्ग और मोजाम्बिक जैसी टीमों को पहली बार इस तालिका में जगह मिली है जिसमें मई 2016 से दूसरे आईसीसी (ICC) सदस्य देश के खिलाफ छह मैच खेल चुके सभी सदस्य देशों को शामिल किया गया है.

और पढ़ें: IPL12, KXIP vs KKR: करो या मरो के मुकाबले में पंजाब से भिड़ेगी कोलकाता

महिला रैंकिंग में टीमों को दूसरी टीमों के खिलाफ पिछले तीन से चार साल में छह मैच खेलना अनिवार्य है.