logo-image

World Cup में कोच मिकी आर्थर को गलत साबित करना चाहता है यह पाकिस्तानी खिलाड़ी

पिछले वर्ष अप्रैल में मिकी आर्थर (Mickey Arthur) ने खेल के प्रति वहाब रियाज (Wahab Riaz) के रवैए की आलोचना की थी और यह भी कहा था कि 'उन्होंने (वहाब रियाज (Wahab Riaz) ने) दो साल में एक भी मैच टीम को नहीं जिताया है.'

Updated on: 23 May 2019, 06:56 PM

नई दिल्ली:

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज वहाब रियाज (Wahab Riaz) ने कहा कि वह 30 मई से इंग्लैंड एंड वेल्स में शुरू होने वाले विश्व कप (World Cup) में पाकिस्तान (Pakistan) के कोच मिकी आर्थर (Mickey Arthur) को गलत साबित करना चाहते हैं. वहाब रियाज (Wahab Riaz) ने आखिरी बार 2017 चैम्पियंस ट्रॉफी में वनडे मैच खेला था. उन्हें आखिरी क्षणों में विश्व कप (World Cup) के लिए पाकिस्तान (Pakistan) की टीम में शामिल किया गया. पिछले वर्ष अप्रैल में मिकी आर्थर (Mickey Arthur) ने खेल के प्रति वहाब रियाज (Wahab Riaz) के रवैए की आलोचना की थी और यह भी कहा था कि 'उन्होंने (वहाब रियाज (Wahab Riaz) ने) दो साल में एक भी मैच टीम को नहीं जिताया है.' 

'क्रिकइंफो' की रिपोर्ट के अनुसार वहाब रियाज (Wahab Riaz) ने मंगलवार को इंग्लैंड रवाना होने से पहले प्रेस कांफ्रेंस में कहा, 'मैं अपने दर्द को शब्दों में नहीं बता सकता, लेकिन मैं अतीत में नहीं रहना चाहता. वह अब इतिहास बन गया है.'

वहाब रियाज (Wahab Riaz) ने कहा, 'अब यह देखना होगा कि हम विश्व कप (World Cup) में क्या करते हैं. जाहिर तौर पर कोच का काम खिलाड़ियों से बेहतरीन प्रदर्शन करवाना है और वह ऐसे खिलाड़ी चाहते हैं जो टीम के लिए मैच जीत सकें. मैं भी टीम में शामिल होना चाहता था, केवल अंतर यह रहा कि मैंने दो साल अंतराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला. अब मैं टीम में हूं और उन्हें (मिकी आर्थर (Mickey Arthur) को गलत साबित और खुद को टीम में लिए जाने को सही ठहराना चाहता हूं.'

और पढ़ें:  World Cup के प्रसारण को लेकर आईसीसी ने जारी किया मीडिया प्लान, भारत में 7 भाषाओं में होगा टेलिकास्ट

पाकिस्तान (Pakistan) के गेंदबाज ने अबतक 79 वनडे मैचों में कुल 102 विकेट लिए हैं. उन्होंने 2011 और 2015 विश्व कप (World Cup) में 12 मैचों में कुल 24 विकेट लिए थे. वहाब रियाज (Wahab Riaz) (33) ने बताया कि उन्हें सपने आते थे कि वह कप्तान सरफराज अहमद और मिकी आर्थर (Mickey Arthur) से मिल रहे हैं. 

वहाब रियाज (Wahab Riaz) ने कहा, 'मैंने खुद को इस विश्व कप (World Cup) के लिए पूरी तरह से तैयार रखा, यह जानते हुए भी कि मैं टीम के आसपास भी नहीं हूं. मुझे सपने भी आए कि मैं मिकी मिकी आर्थर (Mickey Arthur) और सरफराज से मिल रहा हूं और कभी-कभी वे मुझे चुनते हैं और अन्य समय वह मुझे नहीं चुनते.'

वहाब रियाज (Wahab Riaz) ने कहा, 'लगभग 10 दिन पहले, मुझे सपना आया कि इंजी भाई (इंजमाम-उल-हक, मुख्य चयनकर्ता) ने मुझे फोन किया और बताया कि मुझे चुना गया है और यह मेरा आखिरी मौका है. बिल्कुल ऐसे ही हुआ जब मुझे बुलाया गया और निर्णय के बारे में बताया गया.'

और पढ़ें:  World Cup को लेकर सचिन तेंदुलकर की टीम इंडिया को चेतावनी, कही यह बड़ी बात

विश्व कप (World Cup) के पहले मैच में पाकिस्तान (Pakistan) का सामना 31 मई को वेस्टइंडीज (West Indies) से होगा.