logo-image

गिलक्रिस्ट ने कोहली को दी सीख, कहा-फाइनल में पहले बल्लेबाजी करना होता है बेहतर

आईसीसी चैंपियंस ट्राफी में टीम इंडिया के हारने के बाद पूरे देश में फैंस ने विरोध प्रदर्शन किया। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी एडम गिलक्रिस्ट भारतीय कप्तान विराट कोहली के समर्थन में आए।

Updated on: 20 Jun 2017, 09:52 AM

नई दिल्ली:

आईसीसी चैंपियंस ट्राफी में टीम इंडिया के हारने के बाद पूरे देश में फैंस ने विरोध प्रदर्शन किया। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी एडम गिलक्रिस्ट भारतीय कप्तान विराट कोहली के समर्थन में आए।

एडम गिलक्रिस्ट का कहना है कि चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल जैसे बड़े मैचों में पहले बल्लेबाजी करना सही विकल्प होता है। गिलक्रिस्ट को सोमवार को नई दिल्ली पहुंचना था जिसके कारण रविवार को हुए मैच का सिर्फ टॉस ही देख पाए लेकिन उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया की अतीत की टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करती है।

और पढ़ेंः VIDEO: पाक फैंस की बदतमीजी, कोहली से पूछा बाप कौन है? भड़के शमी

सपाट पिच पर पहले गेंदबाजी करने का फैसला करके विराट कोहली के फैसले का बचाव करते हुए उन्होंने कहा कि विराट ने कुछ गलत नहीं किया है। हालांकि उन्होंने इशारों-इशारों में यही सीख दी कि विराट को पहले बल्लेबाजी करनी चाहिए थी।

उन्होंने कहा, 'अधिकतर मैच लक्ष्य को पीछा करते हुए जीते गए, जैसा कि इस टूर्नामेंट में हुआ तो आप पहले गेंदबाजी के फैसले की आलोचना नहीं कर सकते।'

उन्होंने कहा, 'भारतीय टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए सहज थी और लक्ष्य का पीछा करते हुए अच्छा प्रदर्शन किया था। आप इस फैसले के लिए उनकी आलोचना नहीं कर सकते। शतक जड़ने वाला (फखर) नो बॉल पर कैच हो गया, यह अलग मामला होता।'

और पढ़ेंः 'जब हैरी मेट सेजल' का दूसरा मिनी ट्रेलर आउट, अनुष्का शर्मा ने शाहरुख खान से साइन कराया एक बॉन्ड!