logo-image

World Cup टीम में डेविड वॉर्नर के चयन को लेकर स्मिथ ने कोच लैंगर को दी सलाह, जानें क्या कहा

डेविड वॉर्नर (David Warner) के शानदार प्रदर्शन के चलते क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सामने उन्हें विश्व कप (World Cup) टीम में शामिल करने की चुनौती बढ़ गई है.

Updated on: 10 Apr 2019, 04:01 PM

नई दिल्ली:

विश्व कप (World Cup) 2019 का शेड्यूल जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है वैसे- वैसे क्रिकेट बोर्ड के लिए विश्व कप (World Cup) की अंतिम 15 टीम का चुनाव करने की चुनौती बढ़ती जा रही है. बॉल टेंपरिंग मामले में 1 साल का बैन झेल कर आईपीएल (IPL) में वापसी करने वाले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डेविड वॉर्नर (David Warner) ने शानदार वापसी की है. डेविड वॉर्नर (David Warner) के शानदार प्रदर्शन के चलते क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सामने उन्हें विश्व कप (World Cup) टीम में शामिल करने की चुनौती बढ़ गई है. वहीं इस पूरे मामले पर दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ (Greme Smith) ने ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर को सलाह दी है.

ग्रीम ग्रीम स्मिथ (Greme Smith) ने जस्टिन लैंगर को सलाह देते हुए कहा कि अगर डेविड वॉर्नर (David Warner) अन्य सभी खिलाड़ियों से बेहतर प्रदर्शन करता है तो उनके प्रदर्शन का उपयोग सकारात्मक रूप से करना चाहिए. वहीं डेविड वॉर्नर (David Warner) को लेकर कुछ कॉमेंटेटर्स का मानना है कि डेविड वॉर्नर (David Warner) की वापसी से टीम में मतभेद पैदा हो सकते हैं जो कि खराब दौर से गुजरने के बाद अब अच्छा प्रदर्शन करने लग गई है.

और पढ़ें: IPL 2019: जानें चेन्नई से मिली करारी हार के बाद क्या बोले दिनेश कार्तिक

अपने देश की तरफ से एक दशक से भी अधिक समय तक कप्तानी करने वाले ग्रीम स्मिथ (Greme Smith) ने कहा कि वह डेविड वॉर्नर (David Warner) की बल्लेबाजी से प्रभावित हैं लेकिन अपने करियर के दौरान उन्होंने कई लोगों को परेशान किया है.

ग्रीम स्मिथ (Greme Smith) ने कहा, ‘वह बेहतरीन बल्लेबाज हैं. वह पूरे जुनून और अभिमान के साथ बल्लेबाजी करते हैं. वह लाजवाब क्रिकेटर हैं. मुझे लगता है कि डेविड वॉर्नर (David Warner) अपने करियर के दौरान लोगों को परेशान करते रहे हैं. वह इस तरह के इंसान हैं. मुझे लगता है कि इस समय उन्हें ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट की जरूरत है. ’

ग्रीम स्मिथ (Greme Smith) ने कहा, ‘मुझे लगता है कि वह अच्छे प्रदर्शन के लिए प्रेरित हैं, मुझे लगता है कि वह अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं, वह फिर से अपनी क्षमता साबित करना चाहते हैं. मुझे लगता है कि डेविड वॉर्नर (David Warner) उस स्थिति में शायद आपके (ऑस्ट्रेलियाई टीम) के माहौल में रहने के लिए एक अच्छे इंसान हैं.’

और पढ़ें: Super Cup 2019: चेन्नई को हरा सुपर कप के फाइनल में पहुंची एफ सी गोवा

ग्रीम स्मिथ (Greme Smith) ने कहा, ‘लैंगर और जो भी खिलाड़ी टीम की अगुवाई करें, उन्हें यह सुनिश्चित करना होगा कि वह अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में रहें. उन्हें उनके अभिमान का सकारात्मक उपयोग करना होगा.’