/newsnation/media/media_files/thumbnails/202508183484543-290960.jpeg)
(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)
नई दिल्ली, 18 अगस्त (आईएएनएस)। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन को बनाया है। इस ऐलान से भारतीय जनता पार्टी के विधायक और नेता उत्साहित हैं। भाजपा विधायक किशोर मोहंती ने राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति उम्मीदवार बनाए जाने को अच्छा फैसला करार दिया।
भाजपा विधायक अशोक मोहंती ने कहा, राधाकृष्णन एक अनुभवी राजनेता और पार्टी के एक निष्ठावान कार्यकर्ता हैं, जो सांसद रह चुके हैं और तमिलनाडु का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। वो राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की विचार-पद्धति को मानने वाले हैं। केंद्रीय मंत्री ने उपराष्ट्रपति पद के लिए सही उम्मीदवार को चुना है।
उनकी ओबीसी पृष्ठभूमि के बारे में बताते हुए विधायक ने कहा, यह नामांकन ओबीसी समुदाय को प्रतिनिधित्व देने के लिए एनडीए की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। उनकी स्वच्छ छवि और विनम्र व्यक्तित्व को देखते हुए, विपक्ष को भी उनकी उम्मीदवारी का समर्थन करना चाहिए।
लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के कथित तौर पर चुनाव आयोग पर वोट चोरी के आरोप लगाए जाने की भाजपा विधायक किशोर मोहंती ने आलोचना की। उन्होंने इसे निराधार और राजनीति से प्रेरित बताया। अगर कांग्रेस को उन राज्यों में भी एक निश्चित प्रतिशत वोट मिलते हैं जहां उसे हार का सामना करना पड़ता है, तो वह वहां वोट चोरी का आरोप क्यों नहीं लगाती?
उन्होंने कहा, राहुल गांधी यात्रा करके थक चुके हैं, फिर यात्रा कर रहे हैं। वो ऐसा मुद्दा उठाते हैं, जिसका कोई आधार नहीं होता, बिल्कुल निराधार होता है। चुनाव आयोग ने अब उनके आरोप का प्रमाण मांग लिया है, तो वो पीछे क्यों हट रहे हैं? वो खुद लोकसभा के विपक्ष के नेता हैं, ऐसे में उन्हें उस हिसाब से आचरण करना चाहिए। उन्हें वही आरोप लगाना चाहिए, जिसका तथ्य खुद उनके पास हो। जिम्मेदार पद पर होने के बावजूद वो कोई जिम्मेदारी नहीं उठाते हैं। सारे देशवासियों को पता चल चुका है कि उनका कुछ होने वाला नहीं है।
--आईएएनएस
एससीएच/केआर
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.