नई दिल्ली, 17 जुलाई (आईएएनएस)। दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री आशीष सूद ने आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना और मोबाइल फोन खर्च को लेकर आरोपों का जवाब देते हुए आप को भ्रष्टाचार में लिप्त बताया।
उन्होंने आईएएनएस के साथ खास बातचीत में कहा कि आप ने 2022 में जय भीम योजना को बंद कर दिया था और अब भाजपा पर इसे बंद करने का झूठा आरोप लगा रही है।
उन्होंने दावा किया कि इस योजना में आप सरकार ने कोविड काल के दौरान 145 करोड़ रुपए का घोटाला किया, जबकि इसका बजट केवल 15 करोड़ रुपए था। इस मामले की जांच भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) को सौंपी गई है। मोबाइल फोन खर्च के मुद्दे पर सूद ने कहा कि मोबाइल आज की तारीख में एक जरूरी उपकरण है, जो जनप्रतिनिधियों के लिए चलता-फिरता ऑफिस है।
उन्होंने बताया कि 2013 में मंत्रियों और मुख्यमंत्री के लिए मोबाइल खर्च की सीमा क्रमशः 45,000 और 50,000 रुपए थी, जिसे सामान्य प्रशासनिक प्रक्रिया के तहत जीएसटी के अनुसार बढ़ाया गया।
सूद ने स्पष्ट किया कि उनकी सरकार में केवल एक मंत्री ने इस खर्च का दावा किया, जबकि आप के नेताओं ने कोविड काल में अपनी सीमा से अधिक लाखों रुपए के फोन खरीदे।
उन्होंने अरविंद केजरीवाल पर चार मोबाइल लेने का आरोप लगाया और कहा कि आप के नेता बेरोजगार हैं, जो भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं।
सूद ने आप नेताओं अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, आतिशी और सौरभ भारद्वाज पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग बार-बार अपनी खर्च सीमा बढ़ाने की मांग करते रहे। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि आप नेता लाल किला भी अपने नाम करा लेंगे।
सूद ने आप पर दिल्ली की जनता के साथ धोखा करने का आरोप लगाया और कहा कि अगर आप ने अच्छा काम किया होता, तो दिल्ली विधानसभा चुनाव में हार का सामना नहीं करना पड़ता।
उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता के लिए भाजपा सरकार पानी, सीवर, बस, स्कूल और फीस जैसे जरूरी काम कर रही है।
--आईएएनएस
वीकेयू/एबीएम
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.