राजीव प्रताप रूडी के बिहार आगमन पर समर्थकों ने किया जोरदार स्वागत

राजीव प्रताप रूडी के बिहार आगमन पर समर्थकों ने किया जोरदार स्वागत

राजीव प्रताप रूडी के बिहार आगमन पर समर्थकों ने किया जोरदार स्वागत

author-image
IANS
New Update
राजीव प्रताप रूडी के बिहार आगमन पर समर्थकों ने किया जोरदार स्वागत

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

पटना, 17 अगस्त (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी के सांसद राजीव प्रताप रूडी कांस्टीट्यूशन क्लब के सचिव पद पर ऐतिहासिक जीत के बाद पहली बार बिहार पहुंचे। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया।

Advertisment

भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी ने बिहार आगमन पर अपने स्वागत पर आभार व्यक्त किया। उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, बिहार के लोग हर चीज का जश्न शानदार तरीके से मनाते हैं। इनमें से कुछ लोगों को शायद कांस्टीट्यूशन क्लब के बारे में अधिक जानकारी नहीं होगी। कांस्टीट्यूशन क्लब का चुनाव राजनीतिक मित्रों के बीच का एक चुनाव था, सांसदों के बीच के इस चुनाव में सभी पार्टी के लोग लड़ रहे थे।

उन्होंने कहा, चुनाव में सभी राजनीतिक दलों और बड़े नेताओं की भागीदारी थी। बहुत ही खूबसूरत माहौल में कांस्टिट्यूशन क्लब ने एक ऐसा मंच दिया है कि सभी राजनीतिक दल एक साथ होकर कुछ निर्णय ले सकते हैं, जो लोकतंत्र की जीत है। इस चुनाव में हमारे वरिष्ठ अमित शाह और जेपी नड्डा भी आए। सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे और कम से कम चार राज्यों के गवर्नर भी वोट देने आए। सैकड़ों की संख्या में वर्तमान सांसद आए। शायद ऐसा चुनाव दिल्ली में कभी देखा नहीं गया था। सभी ने हमारे 20 साल के कार्यकाल का समर्थन किया, जो मेरे लिए सबसे बड़ी उपलब्धि है।

रूडी ने एसआईआर को लेकर लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी एवं बिहार विधानसभा के विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव की आगामी यात्रा पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, मेरा सभी राजनीतिक पार्टियों के मित्रों से यही संवाद है कि जो मतदाता छूटे हैं, उन्हें सूची में जुड़वाने का प्रयास करना चाहिए। गांव-गांव में घूमकर मतदाताओं को जुड़वाने का प्रयास करना चाहिए। एसआईआर के दौरान गांव में मतदाता ढूंढना और उन्हें जुड़वाना अधिक महत्वपूर्ण है, न कि सड़क पर यात्रा करना।

--आईएएनएस

एससीएच/एएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment