जनता के कंधे पर सवार होकर कांग्रेस सांसद ने बाढ़ का लिया जायजा, जगदंबिका पाल का तंज, 'यह संवेदनशून्यता'

जनता के कंधे पर सवार होकर कांग्रेस सांसद ने बाढ़ का लिया जायजा, जगदंबिका पाल का तंज, 'यह संवेदनशून्यता'

जनता के कंधे पर सवार होकर कांग्रेस सांसद ने बाढ़ का लिया जायजा, जगदंबिका पाल का तंज, 'यह संवेदनशून्यता'

author-image
IANS
New Update
New Delhi: Monsoon Session of Parliament

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 8 सितंबर (आईएएनएस)। भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने बिहार में बाढ़ सर्वेक्षण के दौरान कांग्रेस सांसद तारिक अनवर को ग्रामीणों द्वारा कंधे पर उठाए जाने पर सवाल किए हैं।

Advertisment

उन्होंने कहा कि एक तरफ किसान परेशान हैं और दूसरी तरफ तारिक अनवर ग्रामीणों के कंधों पर जा रहे हैं, जो उनकी संवेदनशून्यता को दर्शाता है।

भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने आईएएनएस से बातचीत में कांग्रेस सांसद तारिक अनवर को ग्रामीणों द्वारा कंधे पर उठाकर ले जाने की निंदा की। उन्होंने कहा, एक तरफ किसान बाढ़ से प्रभावित और तबाह हैं और दूसरी तरफ तारिक अनवर को उसी जनता द्वारा कंधे पर उठाया जा रहा है। यह उनकी संवेदनशून्यता को दर्शाता है।

दरअसल, कांग्रेस सांसद तारिक अनवर अपने दो दिवसीय दौरे पर संसदीय क्षेत्र कटिहार पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। पहले उन्होंने ट्रैक्टर से दूरस्थ इलाकों का जायजा लिया, लेकिन जब बाढ़ग्रस्त क्षेत्र में पैदल चलने की बारी आई, तो उन्होंने स्थानीय लोगों के सहयोग से, उनके कंधों पर सवार होकर बाढ़ प्रभावित इलाकों का निरीक्षण किया।

उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है और इस मुद्दे को लेकर भाजपा सवाल उठा रही है।

पीएम मोदी को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर जगदंबिका पाल ने पलटवार किया। उन्होंने कहा, टैरिफ के बाद भी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि नरेंद्र मोदी दुनिया के सर्वश्रेष्ठ नेताओं में से एक हैं। अब अगर इसके बाद भी मल्लिकार्जुन खड़गे इस तरह की टिप्पणी कर रहे हैं तो यह उनकी बौखलाहट है।

भाजपा सांसद ने राहुल गांधी के मलेशिया दौरे पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा, पंजाब और हिमाचल प्रदेश में बाढ़ आई है, लेकिन कांग्रेस नेता राहुल गांधी इस समय मलेशिया के दौरे पर हैं। पंजाब में हमारी सरकार नहीं है, लेकिन पीएम मोदी 9 सितंबर को पंजाब और हिमाचल जा रहे हैं, ताकि बाढ़ पीड़ितों की मदद की जा सके।

--आईएएनएस

एफएम/एबीएम

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment