कांग्रेस पार्टी और विपक्षी दल मानसिक संतुलन खो चुके हैं: रोहन गुप्ता

कांग्रेस पार्टी और विपक्षी दल मानसिक संतुलन खो चुके हैं: रोहन गुप्ता

कांग्रेस पार्टी और विपक्षी दल मानसिक संतुलन खो चुके हैं: रोहन गुप्ता

author-image
IANS
New Update
कांग्रेस पार्टी और विपक्षी दल मानसिक संतुलन खो चुके हैं : रोहन गुप्ता

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

अहमदाबाद, 8 सितंबर (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता रोहन गुप्ता ने कांग्रेस पार्टी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी और अन्य विपक्षी दल मानसिक संतुलन खो चुके हैं। उन्‍होंने आईएएनएस से खास बातचीत के दौरान यह बातें कहीं।

Advertisment

भाजपा नेता रोहन गुप्ता ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के चुनाव आयोग वाले बयान पर कहा कि कांग्रेस पार्टी और अन्य विपक्षी दल अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं। उन्हें समझ ही नहीं आ रहा कि किस मुद्दे पर सरकार को घेरना है। आपने देखा होगा कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद वे अमेरिका की गोद में जाकर बैठ गए और पाकिस्तानी चैनलों पर सुर्खियां बटोरने लगे। असलियत सामने आ गई, हमने कोई समझौता नहीं किया, इसलिए व्यापार समझौता नहीं हुआ।

रोहन गुप्ता ने मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा पीएम मोदी पर की गई विवादित टिप्‍पणी को लेकर कांग्रेस पर हमला बोला। उन्‍होंने कहा कि विपक्षी नेताओं का पीएम मोदी पर आरोप लगाना उनकी बौखलाहट को दिखाता है। प्रधानमंत्री पर कितना भी आक्षेप करें, अपशब्द कहें, जनता का विश्‍वास नहीं तोड़ पाएंगे, यह नाता भरोसे का है।

उन्‍होंने मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा फसल नुकसान की शिकायत करने आए एक किसान को कथित तौर पर फटकार लगाने पर कहा कि कांग्रेस पार्टी कई सालों से किसानों के नाम पर राजनीति कर रही है, उनका विश्वास जीतने की कोशिश कर रही है। लेकिन उनके अध्यक्ष द्वारा इस्तेमाल की गई भाषा किसानों के प्रति पार्टी की असली मंशा को दर्शाती है। जहां संवेदनशीलता होनी चाहिए वहां पर किसानों को अपमानित किया जा रहा है। अब हर वर्ग के लोगों का कांग्रेस से भरोसा उठ गया है।

भाजपा नेता रोहन गुप्ता ने टीएमसी विधायक के बयान को लेकर कहा कि इंडिया गठबंधन की पार्टियों की हकीकत अलग-अलग तरीके से देश के सामने आती है। ये मोहब्बत की दुकान की बातें करते हैं और नफरत के पकवान देश के सामने रख रहे हैं। उनको लगता है कि तुष्टिकरण की राजनीति खतरे में आने वाली है। मैं इस तरह की भाषा की कड़ी निंदा करता हूं।

प्रधानमंत्री मोदी अपने जन्‍मदिन के अवसर पर अपनी माताजी के पिंडदान के लिए गयाजी जाएंगे। इस पर भाजपा नेता रोहन गुप्‍ता ने कहा कि पीएम मोदी का अपनी माता के प्रति प्रेम कोई नई चीज नहीं है। जब से पीएम मोदी सार्वजनिक जीवन में हैं, तब से उनकी अपनी माता के प्रति लगाव पूरे विश्व को मालूम है। अपने जन्मदिन की बात हो या किसी विशेष दिन की बात हो, पीएम हमेशा अपनी माताजी का आशीर्वाद लेते थे।

उन्‍होंने पंजाब में आई प्राकृतिक आपदा पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्‍होंने कहा कि दिल्‍ली में पहले बारिश के मौसम में मिंटो ब्रिज हो या यमुना, हर जगह पानी दिखाई देता था। इस बार दिल्ली में भाजपा सरकार ने बेहतर काम किया है। मैं ये नहीं कहता कि जनता को समस्‍याएं नहीं हुईं, लेकिन पहले की अपेक्षा कम हुईं। इसीलिए आम आदमी पार्टी (आप) को जनता ने दिल्ली से हटा दिया। आज वही मॉडल आपको पंजाब में देखने को मिल रहा है, जहां सीएम भाग खड़े होते हैं। ऐसे लोगों को देश की जनता माफ नहीं करेगी।

--आईएएनएस

एएसएच/डीएससी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment