कांग्रेस ने का आरोप, सरकार ने 'ऑपरेशन सिंदूर' पर प्रमुख सवालों का जवाब नहीं दिया

कांग्रेस ने का आरोप, सरकार ने 'ऑपरेशन सिंदूर' पर प्रमुख सवालों का जवाब नहीं दिया

कांग्रेस ने का आरोप, सरकार ने 'ऑपरेशन सिंदूर' पर प्रमुख सवालों का जवाब नहीं दिया

author-image
IANS
New Update
New Delhi: MPs At Parliament House During Monsoon Session

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 28 जुलाई (आईएएनएस)। संसद के मानसून सत्र में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की जा रही है। इस दौरान विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने आतंकवाद के खिलाफ भारत की जीरो टॉलरेंस नीति की बात को दोहराया। वहीं, कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि विदेश मंत्री ने अमेरिका की भागीदारी से इनकार नहीं किया।

Advertisment

ऑपरेशन सिंदूर के संबंध में विदेश मंत्री एस. जयशंकर के लोकसभा में दिए गए वक्तव्य पर कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, मुझे लगता है कि कुछ बातें ऐसी हैं, जो उन्होंने स्पष्ट रूप से नहीं कही। उन्होंने कुछ बयान दिए हैं, लेकिन उदाहरण के लिए, उन्होंने स्पष्ट रूप से यह नहीं कहा कि अमेरिका युद्धविराम में शामिल नहीं था। उन्होंने उल्लेख किया कि प्रधानमंत्री मोदी ने एक निश्चित अवधि के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बात नहीं की, लेकिन उन्होंने स्पष्ट रूप से अमेरिका की भागीदारी से इनकार नहीं किया है।

लोकसभा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने विपक्ष पर आरोप लगाया कि वे सरकार से सवाल पूछते-पूछते देश से सवाल पूछने लगे। उनके इस बयान पर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने अपनी प्रतिक्रिया दी।

मसूद ने कहा, राजनाथ सिंह जी बहुत वरिष्ठ नेता हैं और हमें उम्मीद थी कि कम से कम वह कुछ मुद्दों पर जवाब देंगे। लेकिन, एक भी मुद्दे पर बात नहीं हुई। हमने क्या हासिल किया, हमें क्या नुकसान हुआ, अमेरिका से जुड़े सवालों, इन सभी का जवाब नहीं मिला। उन्होंने हर सवाल से पल्ला झाड़ने का काम किया। विदेश मंत्री ने भी सिर्फ इधर-उधर की बातें इकट्ठा करके बोली है।

कांग्रेस सांसद तनुज पुनिया ने कहा, वे इतिहास और भविष्य की बात कर रहे हैं, लेकिन विपक्ष द्वारा उठाए गए किसी भी प्रमुख सवाल का जवाब नहीं दिया गया है, न तो विदेश मंत्री और न ही रक्षा मंत्री ने। वे बस सवालों को टालते रहे, गोल-गोल घूमते रहे और कोई स्पष्ट जवाब देने से बचते रहे।

--आईएएनएस

एससीएच/एबीएम

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment