कांग्रेस की केंद्र में सरकार बनी तो वापस लेंगे ‘पीओके’ : उदित राज

कांग्रेस की केंद्र में सरकार बनी तो वापस लेंगे ‘पीओके’ : उदित राज

कांग्रेस की केंद्र में सरकार बनी तो वापस लेंगे ‘पीओके’ : उदित राज

author-image
IANS
New Update
कांग्रेस नेता उदित राज का दावा, कांग्रेस की केंद्र में सरकार बनी तो लेंगे ‘पीओके’

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

पटना, 29 जुलाई (आईएएनएस)। लोकसभा और राज्यसभा में जारी ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर चर्चा के बीच कांग्रेस नेता उदित राज ने दावा किया है कि यदि केंद्र में उनकी पार्टी की सरकार बनती है, तो वे पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) को वापस लेंगे।

Advertisment

मंगलवार को पटना पहुंचे कांग्रेस नेता उदित राज ने आईएएनएस से बातचीत की। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम आतंकी हमले को लेकर संसद में चल रही चर्चा पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्र सरकार पर विपक्ष के सवालों का जवाब नहीं देने का आरोप लगाया।

उदित राज ने पहलगाम आतंकी हमले के संदर्भ में सरकार पर सुरक्षा चूक और जवाबदेही की कमी का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पहलगाम एक प्रमुख पर्यटक स्थल होने के बावजूद, वहां पर्याप्त सुरक्षाकर्मी तैनात नहीं थे। इस हमले में आतंकियों ने हमारे लोगों को मारा। हमला करने के बाद आतंकी कहां चले गए, और सरकार इस पर कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे रही।

बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई पर कांग्रेस नेता ने सुप्रीम कोर्ट से केवल सलाह नहीं, बल्कि इस मामले में स्पष्ट और निश्चित फैसला करने का आग्रह किया।

उन्होंने दावा किया कि एसआईआर प्रक्रिया का उद्देश्य बेईमानी से चुनाव जीतना है, जो लोकतंत्र के लिए खतरा है। यह प्रक्रिया सत्तारूढ़ दल को लाभ पहुंचाने के लिए शुरू की गई है।

विपक्षी दलों, विशेष रूप से कांग्रेस और राजद का आरोप है कि एसआईआर के जरिए गरीबों, दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों के नाम मतदाता सूची से हटाए जा सकते हैं, जिससे उनके मताधिकार पर असर पड़ेगा।

उदित राज ने कहा कि यदि सुप्रीम कोर्ट का फैसला सही नहीं रहता है तो कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेंगे।

--आईएएनएस

डीकेएम/एबीएम

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment