'कांग्रेस को राष्ट्रीय सुरक्षा नहीं, वोट बैंक-तुष्टिकरण की फिक्र', राज्यसभा में विपक्ष पर बरसे अमित शाह

'कांग्रेस को राष्ट्रीय सुरक्षा नहीं, वोट बैंक-तुष्टिकरण की फिक्र', राज्यसभा में विपक्ष पर बरसे अमित शाह

'कांग्रेस को राष्ट्रीय सुरक्षा नहीं, वोट बैंक-तुष्टिकरण की फिक्र', राज्यसभा में विपक्ष पर बरसे अमित शाह

author-image
IANS
New Update
'कांग्रेस को राष्ट्रीय सुरक्षा नहीं, वोट बैंक-तुष्टिकरण की फिक्र', राज्यसभा में विपक्ष पर बरसे अमित शाह

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 30 जुलाई (आईएएनएस)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम हमले पर चर्चा के दौरान कांग्रेस पर हमला बोला। विपक्ष के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस की प्राथमिकता राष्ट्रीय सुरक्षा और आतंकवाद का खात्मा नहीं, बल्कि वोट बैंक और तुष्टिकरण है।

Advertisment

अमित शाह ने राज्यसभा में कांग्रेस नेता और पूर्व गृह मंत्री पी. चिदंबरम के बयान पर सवाल उठाए। शाह ने कहा, ऑपरेशन महादेव के तहत तीनों आतंकी ढेर हो गए। दो दिन पहले पी. चिदंबरम ने मुझसे इस्तीफे की मांग करते हुए एक सवाल उठाया और कहा कि सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर किया, क्योंकि पहलगाम में शामिल आतंकी पाकिस्तानी थे। साथ ही उन्होंने पूछा कि वह पाकिस्तानी आतंकी थे और इसका आपके (सरकार) पास सबूत क्या है? मैं सदन के माध्यम से चिदंबरम से पूछना चाहता हूं कि आप किसको बचाना चाहते थे। पाकिस्तान को, लश्कर-ए-तैयबा को या आतंकवादियों को। आपको शर्म नहीं आती। जिस दिन उन्होंने (चिदंबरम) सवाल पूछा, उसी दिन आतंकियों का हर हर महादेव हो गया। उसी दिन तीनों आतंकवादी ढेर हो गए। चिदंबरम ने कांग्रेस पार्टी की ये मानसिकता पूरी दुनिया के सामने उजागर कर दी।

अमित शाह ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, कांग्रेसी कह रहे हैं कि ऑपरेशन महादेव का नाम धार्मिक है। क्या वे भूल गए हैं कि हर हर महादेव तो शिवाजी महाराज की सेना का युद्ध घोष था? हर हर महादेव बोलकर ही छत्रपति शिवाजी महाराज ने मुगलों के खिलाफ स्वतंत्रता की लड़ाई लड़ी थी।

कांग्रेस पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा, कल आप पूछ रहे थे कि पहलगाम के आतंकवादी आज ही क्यों मारे गए? उन्हें कल क्यों नहीं मारा जाना चाहिए था? क्योंकि राहुल गांधी को अपना भाषण देना था? ऐसा नहीं चलता।

शाह ने कांग्रेस की मानसिकता पर सवाल उठाते हुए कहा कि देश की जनता देख रही है कि उनकी प्राथमिकता राष्ट्रीय सुरक्षा और आतंकवाद का खात्मा नहीं, बल्कि वोट बैंक और तुष्टिकरण है।

उन्होंने सदन में कहा, मैं आज इस सदन में खड़े होकर वादा करता हूं कि जम्मू-कश्मीर आतंकवाद से मुक्त होगा। यह नरेंद्र मोदी सरकार का संकल्प है।

--आईएएनएस

एफएम/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment