कांग्रेस को 'महादेव' से भी नफरत होने लगी: सीएम देवेंद्र फडणवीस

कांग्रेस को 'महादेव' से भी नफरत होने लगी: सीएम देवेंद्र फडणवीस

कांग्रेस को 'महादेव' से भी नफरत होने लगी: सीएम देवेंद्र फडणवीस

author-image
IANS
New Update
Mumbai: Maharashtra CM Devendra Fadnavis chairs a review meeting

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मुंबई, 30 जुलाई (आईएएनएस)। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बुधवार को कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर और ऑपरेशन महादेव को लेकर कांग्रेस नेताओं के बयानों पर तीखी प्रतिक्रिया दी।

Advertisment

सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि अब कांग्रेस को महादेव से भी नफरत होने लगी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ी जो जानकारी दी, वह बिल्कुल साफ और तथ्यात्मक थी। उससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी देशवासियों के सामने देश की विदेश नीति और सुरक्षा रणनीति का पूरा सच रखा।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस सच्चाई को स्वीकारने के बजाए उसे छिपाने की कोशिश कर रही है। अब तो कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से बेनकाब हो गई है। दुख की बात यह है कि कांग्रेस नेता वही भाषा बोल रहे हैं, जो पाकिस्तान के नेता इस्तेमाल करते हैं।

फडणवीस ने कांग्रेस पर सीधा आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस अब इस हद तक गिर गई है कि उसे महादेव से भी परेशानी होने लगी है।

बता दें कि एक दिन पहले प्रधानमंत्री मोदी ने लोकसभा में कहा था कि एक तरफ भारत आत्मनिर्भरता की ओर तेजी से बढ़ रहा है और दूसरी तरफ कांग्रेस अब भी मुद्दों के लिए पाकिस्तान पर निर्भर होती जा रही है। दुर्भाग्य से कांग्रेस को मुद्दे भी पाकिस्तान से इम्पोर्ट करने पड़ रहे हैं। कांग्रेस का भरोसा पाकिस्तान के रिमोट कंट्रोल से बनता है और बदलता भी है। कांग्रेस अपने नए सदस्य से कहलवाती है कि ऑपरेशन सिंदूर तमाशा था।

--आईएएनएस

डीकेपी/एबीएम

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment