कांग्रेस की भारत जोड़ो नहीं, भारत तोड़ो यात्रा थी : सीएम रेखा गुप्‍ता

कांग्रेस की भारत जोड़ो नहीं, भारत तोड़ो यात्रा थी : सीएम रेखा गुप्‍ता

कांग्रेस की भारत जोड़ो नहीं, भारत तोड़ो यात्रा थी : सीएम रेखा गुप्‍ता

author-image
IANS
New Update
कांग्रेस की भारत जोड़ो नहीं,भारत तोड़ो यात्रा थी : सीएम रेखा गुप्‍ता

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्‍ली, 4 अगस्‍त (आईएएनएस)। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के चीन द्वारा भारत की जमीन पर कब्जा वाले बयान पर सुप्रीम कोर्ट की कड़ी टिप्पणी के बाद सियासत गरमा गई है। इसको लेकर दिल्‍ली की मुख्‍यमंत्री रेखा गुप्‍ता ने भी प्रतिक्रिया दी है।

Advertisment

सीएम रेखा गुप्‍ता ने सोमवार को सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्‍स पर पोस्‍ट कर कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने आज राहुल गांधी की देशविरोधी मानसिकता को पूरे देश के सामने उजागर किया है। ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के नाम पर कांग्रेस ने जो अभियान चलाया, वह असल में ‘भारत तोड़ो यात्रा’ थी। जब भारतीय सेना चीन के खिलाफ डटकर खड़ी होती है, तब राहुल गांधी झूठ फैलाते हैं कि भारत की दो हजार वर्ग किमी जमीन चीन ने हड़प ली। चीन के प्रति जवाहरलाल नेहरू की विरासत को राहुल गांधी आगे बढ़ा रहे हैं।

उन्‍होंने पोस्‍ट में कहा कि लोकसभा में विपक्ष के नेता होने के बावजूद संवेदनशील मामलों पर राहुल गांधी की अमर्यादित, असंवेदनशील और अपरिपक्वता से पूर्ण बयानबाजी देश और हमारी सेना को बार-बार अपमानित करती है।

उन्‍होंने आगे कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी को फटकार लगाते हुए कहा, अगर आप सच्चे भारतीय होते, तो आप ये बयान कभी नहीं देते। ये सिर्फ टिप्पणी नहीं, बल्कि पूरे राष्ट्र की पीड़ा और आक्रोश की गूंज है। सुप्रीम कोर्ट की कड़ी टिप्पणी कांग्रेस की उसी विकृत सोच को कटघरे में खड़ा करती है, जो सत्ता के लिए देशहित को भी नकार देती है।

इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से चीन के भारत की जमीन को कब्जे में करने वाली टिप्पणी को लेकर सवाल पूछा है। राहुल गांधी ने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान ये टिप्पणी की थी। अपने बयान में राहुल ने 9 दिसंबर 2022 को तवांग सेक्टर में भारत और चीनी सैनिकों के बीच हुई झड़प का भी जिक्र किया था।

--आईएएनएस

एएसएच/डीकेपी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment