कांग्रेस के पूर्व विधायक कैलाश गोरंट्याल का ऐलान, अगले दो-चार दिनों में भाजपा करेंगे ज्वाइन

कांग्रेस के पूर्व विधायक कैलाश गोरंट्याल का ऐलान, अगले दो-चार दिनों में भाजपा करेंगे ज्वाइन

कांग्रेस के पूर्व विधायक कैलाश गोरंट्याल का ऐलान, अगले दो-चार दिनों में भाजपा करेंगे ज्वाइन

author-image
IANS
New Update
कांग्रेस के पूर्व विधायक कैलाश गोरंट्याल का ऐलान- अगले 2-4 दिनों में भाजपा करेंगे ज्वाइन

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

जालना, 28 जुलाई (आईएएनएस)। कांग्रेस के पूर्व विधायक कैलाश गोरंट्याल ने सोमवार को ऐलान किया कि वह अगले दो-चार दिनों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो जाएंगे। उनके साथ बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता भी भाजपा का दामन थामेंगे।

Advertisment

महाराष्ट्र के जालना से पूर्व विधायक कैलाश गोरंट्याल ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री रावसाहेब दानवे, मंत्री अतुल सावे और मंत्री राधाकृष्ण विखे पाटिल की मौजूदगी में वह भाजपा ज्वाइन करेंगे। वह अगले दो से चार दिनों में भाजपा की सदस्यता लेंगे।

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष रविंद्र चव्हाण की मौजूदगी में 29 जुलाई को भाजपा में शामिल होने की चर्चा पर गोरंट्याल ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि परभणी जिले के पाथरी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस नेता सुरेश वरपुडकर मंगलवार को भाजपा में शामिल होंगे, इसलिए उनका भाजपा में प्रवेश होना टल गया। उनका प्रवेश अब अगले दो-चार दिनों में होगा।

उन्होंने जालना महापालिका चुनाव को लेकर कहा कि पार्टी जो रणनीति तय करेगी, उसी अनुसार चुनाव लड़ेंगे। अगर पार्टी कहती है कि महापालिका का चुनाव महायुति के बजाए स्वतंत्र रूप से लड़ा जाए, तो वे स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ेंगे।

गोरंट्याल ने यह भी कहा कि महायुति के साथ मिलकर महापालिका चुनाव लड़ने के बजाए वे अलग यानी स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ना ज्यादा बेहतर मानते हैं।

उन्होंने यह भी दावा किया कि उनके साथ बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता भी भाजपा में शामिल होंगे।

--आईएएनएस

डीकेपी/एबीएम

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment