कांग्रेस के पास अब जनता का समर्थन नहीं बचा है : हर्ष मल्होत्रा

कांग्रेस के पास अब जनता का समर्थन नहीं बचा है : हर्ष मल्होत्रा

कांग्रेस के पास अब जनता का समर्थन नहीं बचा है : हर्ष मल्होत्रा

author-image
IANS
New Update
Union Minister of State Harsh Malhotra

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 18 जुलाई (आईएएनएस)। केंद्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने कांग्रेस द्वारा चुनाव आयोग पर सवाल उठाने को लेकर तीखा हमला बोला। समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास अब जनता का समर्थन नहीं बचा है और वह हार के बहाने तलाश रही है।

Advertisment

उन्होंने कांग्रेस पर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का आरोप लगाया और कहा कि 2014 से पहले की कांग्रेस सरकारों का इतिहास घोटालों से भरा हुआ है। कांग्रेस शासनकाल में कोलगेट, बोफोर्स और कॉमनवेल्थ गेम्स जैसे बड़े घोटाले सामने आए। तब की कांग्रेस सरकारों में हर कुछ महीनों में भ्रष्टाचार के आरोप लगते थे, जिनमें स्वयं तब के प्रधानमंत्री भी शामिल थे। इसीलिए जनता ने कांग्रेस को बार-बार नकारा है।

केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि जनता के हितों की बात करने के बजाय कांग्रेस अब मतदाता सूची में गड़बड़ी और चोरी जैसे लचर बहाने बना रही है। जिन राज्यों, जैसे तेलंगाना में कांग्रेस की सरकार है, वहां वह चुनाव आयोग पर सवाल क्यों नहीं उठाते?

उन्होंने बिहार विधानसभा चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस को अपनी हार का डर सता रहा है। बिहार में एनडीए की सरकार बनने की संभावना को देखते हुए कांग्रेस पहले से ही हार के लिए बहाने तैयार कर रही है। चुनाव आयोग एक स्वायत्त संस्था है, जो निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से काम करती है। आयोग पर किसी सरकार या राजनीतिक दल का कोई दबाव नहीं है।

विपक्ष के सवालों को उन्होंने मनगढ़ंत और हार का आधार तैयार करने की कोशिश बताया। मल्होत्रा ने भ्रष्टाचार के खिलाफ जांच एजेंसियों की कार्रवाई का भी समर्थन किया और कहा कि जिन लोगों ने भ्रष्टाचार किया है, उन्हें इसका परिणाम भुगतना होगा। यदि कोई निर्दोष है, तो उसे डरने की जरूरत नहीं है।

हर्ष मल्होत्रा ने दिल्ली की पूर्व आम आदमी पार्टी (आप) सरकार पर भी निशाना साधा और कहा कि आप सरकार ने पिछले 10 वर्षों में केवल भ्रष्टाचार किया। शराब घोटाले का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि आप नेताओं ने इस नीति को वापस लेने का कोई ठोस जवाब नहीं दिया।

उन्होंने दिल्ली में आप सरकार द्वारा बनाए गए मोहल्ला क्लीनिकों पर भी सवाल उठाए और कहा कि कोविड काल में जब लोगों को इन क्लीनिकों की सबसे ज्यादा जरूरत थी, तब वहां न डॉक्टर थे, न पैरामेडिल स्टाफ थे और न ही दवाइयां। सरकार ने 1,000 मोहल्ला क्लीनिक बनाने का दावा किया, लेकिन केवल 200-250 ही बनाए गए, जिनमें बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुए। उन्होंने आप सरकार के समय के सीसीटीवी और स्वास्थ्य ढांचे से जुड़े घोटालों की जांच का स्वागत किया और कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) निष्पक्ष तरीके से इन मामलों की जांच कर रहा है।

--आईएएनएस

एसएचके/जीकेटी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment