/newsnation/media/media_files/thumbnails/202508153482189-638603.jpg)
(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)
नई दिल्ली, 15 अगस्त (आईएएनएस)। दिल्ली के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और 1984 के सिख विरोधी दंगों में तीन सिखों की हत्या के आरोपी जगदीश टाइटलर के संबंधों पर भी तंज कसा।
मनजिंदर सिंह सिरसा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा कि कांग्रेस के लिए 1984 में हजारों सिखों की हत्या कोई कलंक नहीं, बल्कि एक ऐसा तमगा है जिसे वे गर्व से धारण करते हैं। राहुल गांधी का जगदीश टाइटलर के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा होना वैसा ही है जैसे हिटलर का नरसंहार के मास्टरमाइंड हेनरिक हिमलर के साथ खड़ा होना।
उन्होंने कहा कि जिस तरह हिटलर अपने नरसंहार करने वालों के साथ खड़ा होकर यह संदेश देता था कि वे उसके अपने हैं, उसी तरह राहुल गांधी का जगदीश टाइटलर के साथ खड़े होना भी यही संदेश देता है, अतीत चाहे जो भी हो, वे हमेशा उनके अपने ही रहेंगे।
साथ ही सिरसा ने एक तस्वीर भी शेयर की, जिसमें बारिश में राहुल गांधी भीगते हुए दिखाई दे रहे हैं और कुछ दूरी पर छाता लेकर जगदीश टाइटलर खड़ा है। दिल्ली के मंत्री ने इसी तस्वीर पर तंज कसते हुए यह पोस्ट किया है।
वहीं, दिल्ली की एक अदालत में 1984 के सिख विरोधी दंगों में तीन सिखों की हत्या के मामले में जगदीश टाइटलर के खिलाफ सुनवाई चल रही है। वरिष्ठ अधिवक्ता हरविंदर सिंह फुल्का ने पिछली सुनवाई की जानकारी देते हुए कहा था कि टाइटलर पर आरोप है कि उन्होंने 1984 के दंगों के दौरान एक भीड़ का नेतृत्व किया, जिसने तीन सिखों को मार डाला और जला दिया। सुनवाई के दौरान एक अहम स्टिंग ऑपरेशन की सीडी कोर्ट में पेश की गई थी। यह सीडी दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व प्रधान मंजीत सिंह जीके ने सीबीआई को सौंपी थी। 2012 में रिकॉर्ड की गई इस सीडी में टाइटलर कथित तौर पर दावा करते हैं कि उन्होंने 100 सिखों को मारा।
--आईएएनएस
डीकेपी/
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.