कांग्रेस करती है संवैधानिक संस्थाओं का अपमान : किरेन रिजिजू

कांग्रेस करती है संवैधानिक संस्थाओं का अपमान : किरेन रिजिजू

कांग्रेस करती है संवैधानिक संस्थाओं का अपमान : किरेन रिजिजू

author-image
IANS
New Update
New Delhi: Monsoon Session of the Parliament (Lok Sabha)

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 18 अगस्त (आईएएनएस)। केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने सोमवार को कांग्रेस समेत विपक्षी दलों पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को अपनी चिंताओं को भारत के चुनाव आयोग के सामने रखना चाहिए। अगर आयोग दस्तावेज मांगता है तो उन्हें देने चाहिए।

Advertisment

केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने सोमवार को मीडिया से बात करते हुए कहा, भारत का चुनाव आयोग एक संवैधानिक संस्था है और संसद में इसके लिए जवाब कौन देगा? कांग्रेस को अपनी चिंताओं को आयोग के सामने रखना चाहिए। अगर ईसीआई ने कांग्रेस पार्टी से कुछ दस्तावेज मांगे हैं, तो उनका जवाब देना उनकी जिम्मेदारी है। वे भारत के चुनाव आयोग, सुप्रीम कोर्ट और संवैधानिक संस्थाओं को गाली देते हैं।

विपक्ष द्वारा चुनाव आयोग पर लगाए गए आरोपों पर किरेन रिजिजू ने पलटवार किया। उन्होंने कहा, कांग्रेस पार्टी ने 60 साल देश पर शासन किया है। मैं उनको बताना चाहता हूं कि चुनाव आयोग के योगदान से ही देश में चुनाव होते आए हैं। जब वे हार जाते हैं, तो वे भारत के चुनाव आयोग को गाली देते हैं। कांग्रेस फिर कभी सत्ता में नहीं आएगी।

संसद में विपक्ष द्वारा किए गए हंगामे पर किरेन रिजिजू ने सवाल उठाए। उन्होंने कहा, हमने आज सुबह संसद भवन में विपक्षी दल से अनुरोध किया कि भारत के नायक शुभांशु शुक्ला, जो अंतरिक्ष से लौटे हैं, उनको संसद के माध्यम से सम्मान दिया जाना चाहिए। वह अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर पहुंचने वाले और वहां तिरंगा लहराने वाले पहले भारतीय हैं। इसलिए, एक राष्ट्र और संसद सदस्य के रूप में यह हमारा कर्तव्य है कि हम कैप्टन शुभांशु शुक्ला का स्वागत करें, लेकिन कांग्रेस ने देश के नायक को अभिनंदन करने का मौका तक नहीं दिया। मैं मानता हूं कि यह एक दुखद घटना है।

उन्होंने आगे कहा, यह परंपरा रही है कि जब भी भारत कोई बड़ी उपलब्धि हासिल करता है, तो संसद हमेशा उनका सम्मान करने के लिए खड़ी होती है। कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) पर पहुंचने वाले पहले भारतीय बनकर एक जबरदस्त सफलता हासिल की है। भारत की संसद का यह कर्तव्य है कि वह उन्हें और इसरो के वैज्ञानिकों को इस सफलता के लिए सम्मानित करे।

--आईएएनएस

एफएम/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment