कांग्रेस ने जयवर्धन सिंह को बनाया गुना का जिलाध्यक्ष, खुद को बताया 'भाग्‍यशाली'

कांग्रेस ने जयवर्धन सिंह को बनाया गुना का जिलाध्यक्ष, खुद को बताया 'भाग्‍यशाली'

कांग्रेस ने जयवर्धन सिंह को बनाया गुना का जिलाध्यक्ष, खुद को बताया 'भाग्‍यशाली'

author-image
IANS
New Update
कांग्रेस जिला अध्यक्ष बनने पर जयवर्धन सिंह ने पार्टी का जताया आभार, कहा- मैं भाग्‍यशाली हूं

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

भोपाल, 18 अगस्‍त (आईएएनएस)। गुना के कांग्रेस जिला अध्यक्ष बनने पर विधायक जयवर्धन सिंह ने पार्टी का आभार जताया है। उन्‍होंने कहा कि मैं भाग्यशाली हूं जो मुझे गुना में सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है।

Advertisment

कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह ने आईएएनएस से बातचीत के दौरान कहा कि जून में राहुल गांधी भोपाल आए थे, तो उन्होंने साफ कहा था कि किसी प्रभावशाली नेता को जिले का प्रभार दिया जाएगा। मैं भाग्यशाली हूं कि गुना में मुझे सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है। संगठन सृजन जिला स्तर पर पार्टी को मजबूत करने की कांग्रेस की नई पहल है। मुझे कांग्रेस ने बहुत कुछ दिया है। अगर शीर्ष नेतृत्व को लगता है कि मैं जिला अध्यक्ष के रूप में पार्टी को नई ताकत दे सकता हूं, तो मैं पूरी निष्‍ठा के साथ काम करूंगा।

गुना के कांग्रेस जिला अध्यक्ष पद पर उनकी नियुक्ति को लेकर कुछ विरोध भी हो रहा है। इस पर जयवर्धन सिंह ने कहा कि यह गलतफहमी है। जो लोग आपत्ति जता रहे हैं, वे संगठन सृजन का महत्व नहीं समझते। मैं सभी से संगठनात्मक अनुशासन का सम्मान करने की अपील करता हूं। अगर किसी को कोई आपत्ति है, तो वह प्रदेश अध्यक्ष या मुझसे बात कर सकता है। जैसा कि मैंने पहले कहा है कि हर कार्यकर्ता का सपना होता है कि वह अपने संगठन और जनता के लिए समर्पण की भावना से काम करे। हम ताकत के साथ काम करेंगे।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के बेटे जयवर्धन सिंह ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के प्रयासों की जमकर प्रशंसा की। उन्होंने कहा, राहुल गांधी कांग्रेस के ही नहीं, हमारे देश के भविष्‍य हैं। उन्‍होंने देश की एकता के लिए दो बार भारत जोड़ो यात्रा की। पूरा देश चाहता है कि भविष्‍य में वह देश की कमान संभालें। जून में जब राहुल गांधी मध्‍यप्रदेश आए थे, तो उन्‍होंने जिला अध्‍यक्ष का महत्‍व बताया था। उनकी सोच है कि कांग्रेस पार्टी में युवाओं को मौका मिले, जिनमें क्षमता और योग्‍यता हो। हम सब मिलकर उनकी सोच को साकार करेंगे।

--आईएएनएस

एएसएच/केआर

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment