कांग्रेस देश नहीं, परिवार की पार्टी है : नीरज कुमार सिंह

कांग्रेस देश नहीं, परिवार की पार्टी है : नीरज कुमार सिंह

कांग्रेस देश नहीं, परिवार की पार्टी है : नीरज कुमार सिंह

author-image
IANS
New Update
Neeraj Kumar Singh Bablu

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

पटना, 19 जुलाई (आईएएनएस)। बिहार सरकार में मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू ने शनिवार को रॉबर्ट वाड्रा के समर्थन पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अब खुलकर अपने परिवार के समर्थन में उतर आए हैं। इससे साफ जाहिर है कि कांग्रेस परिवार की पार्टी है, जिन्हें देश के हितों से कोई सरोकार नहीं है। यह लोग परिवार के हित और महज उनकी समृद्धि के लिए काम करते हैं।

Advertisment

उन्होंने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि कांग्रेस पार्टी के लोग अब दादा, नाना, सभी के हितों के लिए काम करने पर आमादा हो चुके हैं। अब इसमें जीजा भी शामिल हो गए हैं। जिन लोगों ने इस देश के खजाने को लूटने का काम किया है, उनके लिए कांग्रेस पार्टी अब अपनी जान देने पर भी आमादा हो चुकी है।

उन्होंने कांग्रेस की ओर से राजधानी पटना में रोजगार मेले के आयोजन को लेकर भी निशाना साधा और कहा कि जो कांग्रेस खुद ही बेरोजगार है, वो अब रोजगार देने की बात कर रही है। ऐसा करके कांग्रेस बिहार की जनता को चिढ़ाने की कोशिश कर रही है। लेकिन, उनकी यह कोशिश किसी भी कीमत पर सफल होने वाली नहीं है।

उन्होंने आगे कहा कि जिस बिहार में लाखों लोगों को नौकरी दी गई है। लेकिन, जिन लोगों के पास नौकरी नहीं है, वो अब नौकरी देने का दावा कर रहे हैं। मैं कांग्रेस से आग्रह करूंगा कि वो अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को नौकरी दे दें, अगर वो ऐसा करेगी, तो निश्चित तौर पर मैं उन्हें माला पहनाऊंगा।

बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ हरियाणा के शिकोहपुर में 2008 के 3.53 एकड़ जमीन सौदे से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में चार्जशीट दाखिल की। यह मामला स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी और डीएलएफ के बीच हुए सौदे से संबंधित है। वाड्रा पर अवैध तरीके से संपत्ति हासिल करने का आरोप है। वाड्रा और कांग्रेस ने इसे भाजपा की राजनीतिक प्रतिशोध की कार्रवाई करार दिया।

ईडी की कार्रवाई पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आपत्ति जताई थी। उन्होंने इस संबंध में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा था कि उनके जीजाजी को पिछले दस सालों से यह सरकार परेशान कर रही है।

--आईएएनएस

एसएचके/एबीएम

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment