logo-image

CWG 2018: टेबल टेनिस में भारतीय महिला टीम ने मलेशिया को दी मात, सेमीफाइनल में रखा कदम

भारतीय महिला टेबल टेनिस टीम ने यहां जारी 21वें राष्ट्रमंडल खेलों के तीसरे दिन शनिवार को मलेशिया को मात देकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है।

Updated on: 07 Apr 2018, 07:48 AM

गोल्ड कोस्ट:

भारतीय महिला टेबल टेनिस टीम ने यहां जारी 21वें राष्ट्रमंडल खेलों के तीसरे दिन शनिवार को मलेशिया को मात देकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है।

भारतीय महिला टीम ने क्वार्टर फाइनल में मलेशिया को 3-0 से हराया।

भारत की तरफ से मनिक बत्रा, मधुरिका पाटकर ने एकल वर्ग के मुकाबलों में जीत हासिल की तो वहीं युगल वर्ग में मौमा दास और मधुरिका की जोड़ी ने जीत हासिल करते हुए भारत को सेमीफाइनल में पहुंचाया।

मनिका ने पहले मैच में यिंग हो को 11-9, 11-7, 11-7 से हाराते हुए भारत को 1-0 की बढ़त दिला दी। वहीं मधुरिका ने कारेन लिन को 7-11, 11-9, 11-9, 11-3 से मात देकर भारत को 2-0 से आगे कर दिया।

युगल मुकाबले में मौमा और मधुरिका की जोड़ी ने एइ जिन ती और यिंग हो की जोड़ी को 11-8, 10-12, 11-8, 11-7 से शिकस्त दे भारत का स्कोर 3-0 कर दिया।

इसके बाद के दोनों एकल मुकाबलों की जरूरत नहीं पड़ी और भारत ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

और पढ़ेंः CWG 2018: वेटलिफ्टिंग के नाम रहा भारत का दूसरा दिन, संजीता ने स्वर्ण और दीपक ने जीता कांस्य