logo-image

CWG 2018: वेटलिफ्टिंग में भारत को मिला चौथा गोल्ड, वेंकट राहुल ने जीता स्वर्ण पदक

21वें राष्ट्रमंडल खेलों के तीसरे दिन भारत ने चौथा गोल्ड मेडल जीत लिया है। भारत की ओर से वेटलिफ्टिंग में वेंकट राहुल ने 85 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक जीता।

Updated on: 07 Apr 2018, 10:35 PM

नई दिल्ली:

21वें राष्ट्रमंडल खेलों के तीसरे दिन भारत ने चौथा गोल्ड मेडल जीत लिया है। भारत की ओर से वेटलिफ्टिंग में वेंकट राहुल ने 85 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक जीता।

वेटलिफ्टिंग में भारत की ओर से वेंकट राहुल ने क्लीन एंड जर्क राउंड में 182 किग्रा वजन सफलतापूर्वक उठाया। भारतीय चुनौती को सामोआ के डॉन ऑपेलॉजे से कड़ी चुनौती मिल रही थी।

वेंकट राहुल ने कुल 338 किग्रा वजन उठाकर गोल्ड अपने नाम कर लिया। वेंकट ने दो राउंड में 338 किग्रा वजन उठाया था जबकि सामोआ के खिलाड़ी ने अपने तीनो प्रयास में कुल 331 किग्रा वजन उठाया। उनका दूसरा प्रयास असफल रहा था।

स्नैच में 151 और क्लीन एंड जर्क में 187 किग्रा वजन उठाया वेंकट राहुल और सामोआ के खिलाड़ी के बीच कांटे की टक्कर चल रही थी. दोनों ने स्नैच में 151 किग्रा वजन उठाया।

वहीं क्लीन एंड जर्क में राहुल ने दूसरे प्रयास में 187 किग्रा वजन उठाया, लेकिन तीसरे प्रयास में 191 किग्रा उठाने में असफल रहे।

वहीं सामोआ के खिलाड़ी ने पहली कोशिश में 180 किग्रा वजन उठाया और दूसरी को​शिश में 188 उठाने में नाकाम रहे। तीसरे में वजन बढ़ाते हुए 191 किग्रा कर दिया, लेकिन उसे भी उठाने में वह असफल रहे।

इससे पहले भारत की ओर से सतीश कुमार शिवालिंगम ने वेटलिफ्टिंग के 77 किलोग्राम भारवर्ग में गोल्ड अपने नाम किया था।

यह भी पढ़ें: CWG 2018: वेटलिफ्टर सतीश कुमार शिवालिंगम ने जीता गोल्ड, भारत को मिला तीसरा स्वर्ण