सीएमजी ने वर्ष 2025 की दस सबसे बड़ी घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय पुरातत्व खबरें जारी कीं

सीएमजी ने वर्ष 2025 की दस सबसे बड़ी घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय पुरातत्व खबरें जारी कीं

सीएमजी ने वर्ष 2025 की दस सबसे बड़ी घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय पुरातत्व खबरें जारी कीं

author-image
IANS
New Update
सीएमजी ने वर्ष 2025 की दस सबसे बड़ी घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय पुरातत्व खबरें जारी कीं

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

बीजिंग, 27 दिसंबर (आईएएनएस)। चाइना मीडिया ग्रुप ने हाल ही में वर्ष 2025 की दस से बड़ी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पुरातत्व खबरें जारी कीं।

Advertisment

पुरातत्व क्षेत्र में घरेलू दस सबसे बड़ी ख़बरों में पहली ख़बर है कि दक्षिण पश्चिमी चीन के युन्नान प्रांत की कानथांगछिंग धरोहर में 3 लाख वर्ष पहले की काष्ठ-वस्तुएं पायी गयीं, जिससे प्राचीन पत्थर काल में मानव की जीवित क्षमता व तरीकों के बारे में नयी जानकारी मिली है।

दूसरी खबर है कि चीन के शानतुंग प्रांत में 9 हजार वर्ष पहले कार्बोनेटेड छोटे बीन्स (विग्ना एंगुलरिस) पाए गए, जो 9000 वर्ष पहले उत्तरी चीन में कृषि के स्रोत और प्रारंभिक विकास के अध्ययन के लिए बड़ा महत्व रखता है। तीसरी खबर है कि चीन के च्यांग सु प्रांत में 8100 वर्ष पहले यांगत्सी नदी के दक्षिण में विशिष्ट सांस्कृतिक धरोहर की खोज की गई।

दस सबसे बड़ी अंतर्राष्ट्रीय पुरातत्व खबरों में तंजानिया में 15 लाख साल पहले हड्डियों के उपकरण की खोज पहले स्थान पर है। दूसरी खबर है कि प्राचीन डीएनए के अनुसंधान से पता चला कि भेड़ और मानव के सहजीवन का इतिहास 12 हजार वर्ष पुराना है। तीसरी खबर है कि चीन ने पहली बार प्राचीन डीएनए से पुष्टि की कि आदि काल में मातृसत्तात्मक समाज मौजूद था।

(साभार---चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

--आईएएनएस

डीकेपी/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment