/newsnation/media/media_files/thumbnails/202511263588307-766854.jpg)
(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)
बीजिंग, 26 नवंबर (आईएएनएस)। चाइना मीडिया ग्रुप (सीएमजी) के उच्च गुणवत्ता वाले विकास के लिए शांगहाई परियोजना की न्यूज ब्रीफिंग 26 नवंबर को शांगहाई अंतर्राष्ट्रीय मीडिया पोर्ट में आयोजित हुई।
सीपीसी केंद्रीय समिति के प्रचार-प्रसार विभाग के उप प्रमुख एवं सीएमजी के महानिदेशक शन हाईश्योंग और शांगहाई शहर की स्थाई पार्टी समिति के सदस्य एवं प्रचार-प्रसार विभाग के प्रमुख चाओ च्यामिंग ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
इस मौके पर सीएमजी की प्रमुख वित्तीय परियोजनाएं लॉन्च हुईं। इसके तहत शांगहाई वित्तीय रात्रि कार्यक्रम हाल में शांगहाई में आयोजित होगा। इसमें शांगहाई अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय केंद्र के निर्माण में मिली उपलब्धियां दिखाई जाएंगी। वहीं, कार्यक्रम स्वस्थ चीन भी उसी दिन शुरू हुआ। इसमें शांगहाईवासियों को स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी को लोकप्रिय बनाया जाएगा और स्वास्थ्य की विचारधारा फैलाई जाएगी।
उधर, राष्ट्रीय बहुभाषी फिल्म और टेलीविजन अनुवाद केंद्र द्वारा अनुवादित अंतरिक्ष यात्रा के विषय पर चीन की पहली 8के डॉक्यूमेंट्री फिल्म शनचो-13 का 28 भाषाओं में ट्रेलर भी कार्यक्रम में लॉन्च हुआ। राष्ट्रीय बहुभाषी फिल्म और टेलीविजन अनुवाद केंद्र के शांगहाई में स्थापित होने के बाद चीनी फिल्मों और टीवी कार्यक्रमों के निर्यात के लिए पुल स्थापित हुआ।
कार्यक्रम के मौके पर कई सहयोग दस्तावेज भी संपन्न हुए।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
--आईएएनएस
एबीएम/
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us