/newsnation/media/media_files/thumbnails/202601183643068-216310.jpg)
(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)
बीजिंग, 18 जनवरी (आईएएनएस)। चाइना मीडिया ग्रुप का वर्ष 2026 वसंत त्योहार गाला का पहला रिहर्सल सुचारू रूप से संपन्न हुआ। विभिन्न कार्यक्रम, सृजनात्मक तकनीकों के प्रयोग, स्टेज डिजाइन आदि तत्वों का जुड़ाव हुआ है और पूरे गाला का प्रारंभिक नतीजा दिखाया गया है।
परिचय के अनुसार वर्ष 2026 वसंत त्योहार की प्रमुख लय खुशी और मंगल है। उसका मुख्य विषय तेजी से दौड़ता घोड़ा अबाध्य है। ध्यान रहे इस साल परंपरागत चीनी पंचांग के अनुसार अश्व वर्ष होगा। पूरा गाला जीवंत शक्ति से भरा है और इसमें फलने-फूलने के दृश्य नजर आते हैं।
यह गाला चीन की श्रेष्ठ परंपरागत संस्कृति से बुद्धिमत्ता और शक्ति जुटाने पर ध्यान देता है और विचार, कला तथा तकनीक के मिश्रण पर कायम रहता है। कई कार्यक्रमों में घोड़े की छवि झलकती है।
उल्लेखनीय बात है कि इस गाला में रोबोट फिर मंच पर उतरेंगे, जो चीन की वैज्ञानिक व तकनीकी प्रगति की नई उपलब्धि दिखाएगा।
आज से इस गाला के प्रदर्शन के 30वें दिन की उल्टी गिनती शुरू हो रही है। इस गाला के निर्देशक बारीकी से प्रत्येक कार्यक्रम के सुधार की पूरी कोशिश करेंगे ताकि चीन के परंपरागत नए साल की पूर्वबेला में दर्शकों को एक शानदार सांस्कृतिक गाला प्रस्तुत किया जाए।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
--आईएएनएस
एबीएम/
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us