सीएम योगी भी मठ में रहते हैं, पहले उनको निकालो : रामजीलाल सुमन

सीएम योगी भी मठ में रहते हैं, पहले उनको निकालो : रामजीलाल सुमन

सीएम योगी भी मठ में रहते हैं, पहले उनको निकालो : रामजीलाल सुमन

author-image
IANS
New Update
सीएम योगी भी मठ में रहते हैं, पहले उनको निकालो : रामजीलाल सुमन

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

फिरोजाबाद, 26 जुलाई (आईएएनएस)। समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता और राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन शनिवार को फिरोजाबाद पहुंचे, जहां उन्होंने संविधान और आरक्षण दिवस कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने मस्जिद में पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव के बैठक करने पर प्रतिक्रिया दी।

Advertisment

सांसद रामजीलाल सुमन ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि लोग सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव को बोल रहे हैं कि वे मस्जिद में दफ्तर खोलने गए थे। हम न तो किसी मंदिर में दफ्तर बनाना चाहते हैं और न मस्जिद में। भारतीय जनता पार्टी के लोग मंदिरों में रहते हैं। मेरा भाजपा के लोगों से आग्रह है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद मठ में रहते हैं, उनको पहले वहां से निकालिए, तब खुद ही समस्या का समाधान हो जाएगा। उन्होंने कहा कि हम राजनीति में हैं। ऐसे में हमें मंदिर भी जाना पड़ेगा और मस्जिद से लेकर गुरुद्वारे भी।

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के ओबीसी को लेकर दिए गए बयान पर बसपा सुप्रीमो मायावती के सवाल उठाने पर रामजीलाल सुमन ने कहा कि ये सवाल आप मायावती से पूछिए। हम न कांग्रेस में हैं और न मायावती के साथ। हम सिर्फ अपनी पार्टी की बात करते हैं। पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक के प्रति हमारी प्रतिबद्धता है, जिनके हित में हम काम कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि संसद का मानसून सत्र 28 जुलाई से सुचारू रूप से चलेगा, जहां विपक्ष सवाल करेगा कि पहलगाम में आतंकी हमला कैसे हुआ? यह केंद्र सरकार की विफलता है। इसे लेकर हम सरकार से पूछेंगे कि आखिर सरकारी तंत्र और सरकार क्या कर रही थी?

रामजीलाल सुमन ने देश में धर्म परिवर्तन के सवाल पर कहा कि सनातन और हिंदू धर्म के ठेकेदारों के रवैए से धर्म परिवर्तन हो रहा है। जब तक सनातन में समानता नहीं आएगी, तब तक कोई धर्म परिवर्तन नहीं रोक सकता।

--आईएएनएस

डीकेपी/एबीएम

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment