नई दिल्ली, 14 जुलाई (आईएएनएस)। हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सोमवार को नई दिल्ली में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू से भेंट करके राज्य में हवाई संपर्क को सुदृढ़ करने को लेकर चर्चा की।
उन्होंने दिल्ली-शिमला-धर्मशाला और धर्मशाला-शिमला-दिल्ली हवाई उड़ानों का संचालन नियमित रूप से करने का आग्रह किया, जो वर्तमान में केवल तीन दिन ही संचालित हो रही हैं।
उन्होंने बताया कि नियमित उड़ान नहीं होने से पर्यटकों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने धर्मशाला में नाइट लैंडिंग की सुविधा शुरू करवाने का भी आग्रह किया।
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने नायडू को कांगड़ा हवाई अड्डे के विस्तार की स्थिति की जानकारी दी और भूमि अधिग्रहण की अधिक लागत को ध्यान में रखते हुए विशेष सहायता प्रदान करने का आग्रह किया।
उन्होंने कहा कि पूर्व में एक बैठक के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के साथ भी इस विषय पर चर्चा कर नागरिक उड्डयन मंत्रालय से सहायता का आग्रह किया था। इस हवाई अड्डे के निर्माण से क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी।
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्रदेश में हवाई संपर्क और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए चार नए हेलीपोर्ट के निर्माण का भी अनुरोध किया।
मुख्यमंत्री सुक्खू ने शिमला हवाई अड्डे के विस्तार पर भी चर्चा की और वहां की वॉच ऑवर समय सीमा को दोपहर एक बजे से आगे बढ़ाने का आग्रह किया। उन्होंने पूर्वोत्तर राज्यों की तर्ज पर शिमला में डॉर्नियर प्रकार के विमानों के संचालन का प्रस्ताव भी दिया।
उन्होंने शिमला के लिए अतिरिक्त एयरलाइन ऑपरेटर की सेवाओं को बढ़ावा देने पर बल दिया।
--आईएएनएस
एकेएस/एबीएम
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.