सीएम रेखा गुप्ता पर हमला महिलाओं के लिए अच्छा संदेश नहीं : विजया रहाटकर

सीएम रेखा गुप्ता पर हमला महिलाओं के लिए अच्छा संदेश नहीं : विजया रहाटकर

सीएम रेखा गुप्ता पर हमला महिलाओं के लिए अच्छा संदेश नहीं : विजया रहाटकर

author-image
IANS
New Update
New Delhi: Delhi Chief Minister Rekha Gupta meets National Commission for Women Chairperson Vijaya Rahatkar

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 21 अगस्त (आईएएनएस)। राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) की अध्यक्ष विजया रहाटकर ने दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हुए हमले की निंदा की। उन्होंने कहा कि यह महिलाओं के लिए अच्छा संदेश नहीं है।

Advertisment

एनसीडब्ल्यू की अध्यक्ष विजया रहाटकर ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि जन सुनवाई के दौरान सीएम रेखा गुप्ता पर किया गया हमला महिलाओं के लिए अच्छा संदेश नहीं है। हमारा देश महिलाओं का सम्मान करने के लिए जाना जाता है। विकृत मानसिकता वाले लोग महिलाओं पर हमला करते हैं, जो उन्हें मंजूर नहीं है। सही दिशा में इस मामले की जांच चल रही है और मुझे पूरा विश्वास है कि जो लोग इस घटना को अंजाम देने में शामिल हैं, पुलिस उनको कड़ी से कड़ी सजा देगी।

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर बुधवार को जन सुनवाई के दौरान हमला हुआ था। साप्ताहिक जन सुनवाई के दौरान एक व्यक्ति अचानक बाहर आया और मुख्यमंत्री पर एक भारी वस्तु फेंकी, जिससे वह जमीन पर गिर गईं।

उन्होंने भिवानी मनीष हत्याकांड को लेकर कहा कि यह घटना दर्दनाक और निंदनीय है। इस घटना के संबंध में राज्य सरकार अपना काम कर रही है और हमारी भी नजर इस पूरे घटनाक्रम पर बनी हुई है।

विजया रहाटकर ने शक्ति संवाद पर कहा कि देश में साइबर क्राइम को बड़े पैमाने पर अंजाम दिया जा रहा है, इसीलिए राष्ट्रीय महिला आयोग चाहता है कि महिलाएं एआई साक्षर बनें ताकि वे एआई का उपयोग अपने जीवन में करें। महिलाओं को एआई शिक्षित करने के लिए हम अलग-अलग प्रोग्राम कर रहे हैं।

बता दें कि मुंबई के नरीमन पॉइंट स्थित होटल ट्राइडेंट में राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू), महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग के सहयोग से 22-23 अगस्त को राज्य महिला आयोगों (एसडब्ल्यूसी) के लिए दो दिवसीय क्षमता निर्माण और प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित होगा। यह कार्यक्रम देश भर के राज्य महिला आयोगों के अध्यक्षों, सदस्यों और वरिष्ठ अधिकारियों को एक साथ लाएगा, जिसका उद्देश्य महिलाओं के अधिकारों की अधिक प्रभावी ढंग से रक्षा करने, उनके कल्याण को सुनिश्चित करने और लैंगिक समानता को बढ़ावा देने के लिए उनकी संस्थागत क्षमता को बढ़ाना है। इस सम्मेलन का शीर्षक शक्ति संवाद है।

--आईएएनएस

डीकेपी/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment