सीएम फडणवीस ने साधा राहुल गांधी पर निशाना, कहा- देश के खिलाफ न करें बयानबाजी

सीएम फडणवीस ने साधा राहुल गांधी पर निशाना, कहा- देश के खिलाफ न करें बयानबाजी

सीएम फडणवीस ने साधा राहुल गांधी पर निशाना, कहा- देश के खिलाफ न करें बयानबाजी

author-image
IANS
New Update
CJI BR Gavai Visits Maharashtra Legislative Assembly

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मुंबई, 4 अगस्त (आईएएनएस)। सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के चीन द्वारा भारत की जमीन पर कब्जा वाले बयान पर कड़ी टिप्पणी की। कोर्ट ने कहा कि अगर राहुल गांधी सच्चे भारतीय होते, तो ऐसी बातें नहीं करते। इस बीच, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी का समर्थन किया और राहुल गांधी पर देशहितों के खिलाफ बयानबाजी का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को देश के हितों के खिलाफ बयानबाजी से बचना चाहिए।

Advertisment

सीएम देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार को मीडिया से बात करते हुए कहा, मैं सुप्रीम कोर्ट का आभार व्यक्त करता हूं, क्योंकि उच्च पदों पर बैठे लोगों को अफवाहें नहीं फैलानी चाहिए और न ही देश के हितों के खिलाफ बोलना चाहिए। हमने देखा है कि कैसे राहुल गांधी ने बिना किसी सबूत के बार-बार दावा किया है कि चीन ने भारतीय क्षेत्र पर कब्जा कर लिया है। इस तरह के बयान हमारे सैनिकों के मनोबल को प्रभावित करते हैं, जो सीमा पर माइनस 40 डिग्री तापमान में लड़ रहे हैं। वे जानते हैं कि उन्होंने देश की जमीन की रक्षा की है। फिर भी, देश के एक वरिष्ठ नेता इस तरह के झूठे बयान देते हैं।

उन्होंने आगे कहा, जिस भाषा में चीन या पाकिस्तान बोलता है, उसी भाषा में राहुल गांधी भी लगातार बोलते हैं। ये बहुत गलत बात है, जो देशहित के विरोध में हैं। वह एक बड़ी पार्टी के नेता हैं और इस कारण पूरी दुनिया में हमारे देश की बदनामी होती है। मुझे लगता है कि अब वह आगे से अपना रवैया बदलेंगे।

मुंबई के कबूतरखाने के मुद्दे पर मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा, कबूतरखाने बंद करने का निर्णय कोर्ट का है, न कि सरकार का। फिर भी जनभावनाओं को ध्यान में रखते हुए इस मुद्दे पर विचार-विमर्श के लिए सोमवार को प्रमुख लोगों के साथ बैठक बुलाई गई है। इस दौरान कोर्ट के फैसले और जनभावनाओं के बीच संतुलन बनाने का प्रयास किया जाएगा। साथ ही, नंदिनी हथनी के मुद्दे पर भी इस बैठक में चर्चा होगी।

जितेंद्र आव्हाड के सनातन धर्म और हिंदुत्व पर दिए बयान पर फडणवीस ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, आव्हाड को न सनातन की समझ है, न हिंदुत्व की। वे सिर्फ वोटों की राजनीति के लिए बयानबाजी करते हैं। उनके बयानों का जवाब देना मैं उचित नहीं समझता।

--आईएएनएस

एफएम/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment