सीएम धामी ने खटीमा में की धान रोपाई, किसानों के श्रम को किया नमन

सीएम धामी ने खटीमा में की धान रोपाई, किसानों के श्रम को किया नमन

सीएम धामी ने खटीमा में की धान रोपाई, किसानों के श्रम को किया नमन

author-image
IANS
New Update
Udham Singh Nagar: Pushkar Singh Dhami Participates in Paddy Transplantation

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

देहरादून, 5 जुलाई (आईएएनएस)। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को अपने खेत में धान की रोपाई की। उन्होंने खटीमा के नगरा तराई क्षेत्र में धान की रोपाई करके किसानों के परिश्रम, त्याग और समर्पण को नमन किया। उन्होंने कहा कि खेतों में उतरकर पुराने दिनों की यादें ताजा हो गई।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि अन्नदाता न सिर्फ हमारी अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं, बल्कि वे हमारी संस्कृति और परंपराओं के संवाहक भी हैं। उनके द्वारा धान की रोपाई करते हुए तस्वीरें भी सामने आई हैं।

मुख्यमंत्री धामी ने उत्तराखंड की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत हुड़किया बौल के माध्यम से भूमि के देवता भूमियां, जल के देवता इंद्र और छाया के देवता मेघ की वंदना भी की। मुख्यमंत्री के इस सांस्कृतिक जुड़ाव और कृषकों के साथ आत्मीय सहभाग ने क्षेत्रीय जनता को गहरे स्तर पर प्रेरित किया।

मुख्यमंत्री धामी की यह पहल उत्तराखंड की ग्रामीण संस्कृति, कृषकों की अहमियत और पारंपरिक लोककलाओं के संरक्षण की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम है।

--आईएएनएस

डीकेपी/जीकेटी

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment