सीएम भूपेंद्र पटेल ने गणपति बप्पा के किए दर्शन, भक्तजनों को बढ़ाया उत्साह

सीएम भूपेंद्र पटेल ने गणपति बप्पा के किए दर्शन, भक्तजनों को बढ़ाया उत्साह

सीएम भूपेंद्र पटेल ने गणपति बप्पा के किए दर्शन, भक्तजनों को बढ़ाया उत्साह

author-image
IANS
New Update
सीएम भूपेंद्र पटेल ने गणपति बप्पा के किए दर्शन, भक्तजनों को बढ़ाया उत्साह

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

गांधीनगर, 30 अगस्त (आईएएनएस)। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने शनिवार की शाम को घाटलोडिया विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में विभिन्न गणेशोत्सव में हिस्सा लिया। उन्होंने घाटलोडिया, गोता, सोला, थलतेज और मेमनगर में विभिन्न गणेश पंडालों में श्रीगणेश के भक्तिभावपूर्वक दर्शन कर शुभाशीष प्राप्त किया। इस दौरान उन्होंने गणपति की आरती का लाभ भी लेकर धन्यता की अनुभूति की।

Advertisment

सीएम भूपेंद्र पटेल ने वंदे मातरम चौक के राजा, सोला भागवत के राजा, मनोकामनापूर्ण गणेश, पाटीदार युवा संगठन गणेश उत्सव, श्री पंचदेव युवा मंडल गणेशोत्सव, गार्डन के राजा, मैपल ट्री गणेश, गुरुकुल के महाराजा तथा समर्पण युवक मंडल के गणेशोत्सव में उपस्थित रहकर भक्तजनों का उत्साह बढ़ाया।

उन्होंने भव्य गणेश पंडालों की थीम, सजावट और गणेश स्थापना के आयोजन की प्रशंसा की। मुख्यमंत्री ने गणेश महोत्सव में दर्शन करने आए नागरिकों का अभिवादन स्वीकार किया और नन्हें बच्चों के साथ वरिष्ठ वात्सल्य भाव से वार्तालाप किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के साथ स्थानीय विधायक, अहमदाबाद महानगर पालिका के उप महापौर सहित पदाधिकारी, सामाजिक एवं राजनीतिक अग्रणी उपस्थित रहे।

इससे पहले मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने खेड़ा जिले के गलतेश्वर मंदिर में महादेव की पूजा-अर्चना कर राज्य की जन सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना की। ठासरा तहसील के सरनाल गांव के पास महिसागर तथा गल्हाटी नदी के संगम स्थान पर स्थित पौराणिक गलतेश्वर महादेव की पूजा-अर्चना के बाद मुख्यमंत्री ने मंदिर की परिक्रमा की। उन्होंने इस पौराणिक मंदिर के स्थापत्य को निहारा और वे गालव ऋषि की महिमा से परिचित हुए।

--आईएएनएस

डीकेपी/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment