सीएम भूपेंद्र पटेल ने गांधीनगर में जल आपूर्ति बोर्ड के कार्यकारी अभियंता कार्यालय का किया औचक निरीक्षण

सीएम भूपेंद्र पटेल ने गांधीनगर में जल आपूर्ति बोर्ड के कार्यकारी अभियंता कार्यालय का किया औचक निरीक्षण

सीएम भूपेंद्र पटेल ने गांधीनगर में जल आपूर्ति बोर्ड के कार्यकारी अभियंता कार्यालय का किया औचक निरीक्षण

author-image
IANS
New Update
सीएम भूपेंद्र पटेल ने गांधीनगर में जल आपूर्ति बोर्ड के कार्यकारी अभियंता कार्यालय का किया औचक निरीक्षण

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

गांधीनगर, 31 जुलाई (आईएएनएस)। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने गांधीनगर स्थित जल आपूर्ति बोर्ड के कार्यकारी अभियंता कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। वह राज्य सरकार के विभागों एवं जिला कार्यालयों के कामकाज और आवेदकों के साथ संवेदनशील व्यवहार की लगातार निगरानी कर रहे हैं। इसी कड़ी में उन्होंने बिना किसी पूर्व सूचना के जिला कार्यालयों के औचक निरीक्षण की पहल की है।

Advertisment

इसी पहल के तहत गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल गुरुवार को गांधीनगर स्थित सहयोग कॉम्प्लेक्स में संचालित गुजरात जल आपूर्ति एवं सीवरेज बोर्ड के लोक स्वास्थ्य निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता कार्यालय का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सहयोग कॉम्प्लेक्स के बी-ब्लॉक में स्थित इस कार्यालय के साथ संचालित वास्मो के जिला जल एवं स्वच्छता इकाई कार्यालय के कामकाज की भी जानकारी प्राप्त की।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से हेल्पलाइन पर प्राप्त ऑनलाइन शिकायतों और उनके समाधान के लिए की गई कार्रवाई की भी जानकारी ली। उन्होंने ग्रामीण स्तर की जल समितियों के अभ्यावेदनों के समाधान के लिए किए जा रहे कार्यों की भी समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक सुझाव दिए।

इससे पहले भूपेंद्र पटेल खेड़ा जिले के अपने दौरे के दौरान वहां के कार्यालयों और गांधीनगर स्थित पुराने सचिवालय परिसर स्थित कार्यालयों का औचक निरीक्षण कर चुके हैं।

सहयोग संकुल में अपशिष्ट प्रबंधन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मुख्यमंत्री के इस औचक निरीक्षण से आश्चर्यचकित थे। इतना ही नहीं, वे मुख्यमंत्री के सक्रिय और जनहितैषी शासन के दृष्टिकोण से भी प्रभावित हुए। मुख्यमंत्री के सचिव डॉ. विक्रांत पांडे और विशेष कार्याधिकारी धीरज पारेख भी इस औचक निरीक्षण में मुख्यमंत्री के साथ शामिल हुए।

--आईएएनएस

डीकेपी/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment