चुनावी सर्वे की एजेंसी ने महाराष्ट्र को बदनाम करने वाला पोस्‍ट किया : संजय निरुपम

चुनावी सर्वे की एजेंसी ने महाराष्ट्र को बदनाम करने वाला पोस्‍ट किया : संजय निरुपम

चुनावी सर्वे की एजेंसी ने महाराष्ट्र को बदनाम करने वाला पोस्‍ट किया : संजय निरुपम

author-image
IANS
New Update
चुनावी सर्वे की एजेंसी ने महाराष्ट्र को बदनाम करने वाला पोस्‍ट किया : संजय निरुपम

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मुंबई, 19 अगस्‍त (आईएएनएस)। शिवसेना प्रवक्ता संजय निरुपम ने सीएसडीएस के प्रो. संजय कुमार के उस पोस्‍ट पर पलटवार किया है, जिसमें उन्‍होंने महाराष्ट्र विधानसभा की सीटों पर वोटों की संख्या के आंकड़े पेश किए थे। संजय निरुपम ने कहा कि आंकड़े गलत और बेबुनियाद हैं। कांग्रेस पार्टी इस झूठे आंकड़े को आधार बनाकर फर्जी नैरेटिव फैला रही है।

Advertisment

शिवसेना प्रवक्ता संजय निरुपम ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि चुनावी सर्वे करने वाली एजेंसी सीएसडीएस के संजय कुमार ने महाराष्ट्र को बदनाम करने वाला एक पोस्‍ट किया था। उस पोस्‍ट के जरिए उन्‍होंने महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले नासिक और नागपुर के कुछ क्षेत्रों में वोटों की संख्या को लेकर गलत आंकड़े पेश किए। यह सरासर गलत और बेबुनियाद जानकारी है। सीएसडीएस के संजय कुमार ने गलत आंकड़ा पेश किया था।

संजय निरुपम ने कहा कि जब इसे प्वाइंट आउट किया गया, तो संजय कुमार ने माफी मांगी। इसके बावजूद कांग्रेस ने इस झूठे आंकड़े को आधार बनाकर राहुल गांधी की ओर से वोट चोरी का फर्जी नैरेटिव फैलाया। निरुपम ने स्पष्ट किया कि मतदाता सूचियों में कोई गड़बड़ी नहीं है, बल्कि बड़ी संख्या में वोटर लिस्ट बनाते समय सामान्य मानवीय भूल हो जाती है, जो नई बात नहीं है।

उन्‍होंने उदाहरण देकर बताया कि पहली बार वोटर कार्ड आया था तो पिता की फोटो और पुत्र का नाम, कहीं पर महिला के नाम के साथ पुरुष की फोटो लगे मिले थे। यह एक मानवीय गलती है, इसके सिवाय कुछ नहीं। निश्चित तौर पर इस गलती पर काम होना चाहिए, लेकिन इस गलती के आधार पर चुनाव आयोग को बदनाम करना और यह कहना कि देश में वोट चोरी हो रही है, यह सुनियोजित षड्यंत्र के तहत गलत है। कांग्रेस पार्टी फर्जी नैरेटिव के आधार पर तथाकथित लहर पैदा करने की बात कर रही है। यह काम कांग्रेस हर चुनाव से पहले करती आई है। चुनाव हारने के बाद पार्टी चुनाव आयोग और ईवीएम को बदनाम करती है।

उल्‍लेखनीय है कि सीएसडीएस के प्रो. संजय कुमार ने महाराष्ट्र विधानसभा की सीटों पर वोटों की संख्या के गलत आंकड़े एक पोस्‍ट के जरिए पेश किए थे। हालांकि, बाद में उन्‍होंने पोस्‍ट डिलीट कर माफी मांगी है।

--आईएएनएस

एएसएच/एबीएम

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment