चुनाव हारने के डर से वोट चोरी का निराधार आरोप लगा रहा विपक्ष: जेडीयू सांसद लवली आनंद

चुनाव हारने के डर से वोट चोरी का निराधार आरोप लगा रहा विपक्ष: जेडीयू सांसद लवली आनंद

चुनाव हारने के डर से वोट चोरी का निराधार आरोप लगा रहा विपक्ष: जेडीयू सांसद लवली आनंद

author-image
IANS
New Update
May 2019,Patna,Lovely Anand,addresses,press confrence,

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

कैमूर, 29 अगस्त (आईएएनएस)। शिवहर लोकसभा क्षेत्र से जनता दल (यूनाइटेड) की महिला सांसद लवली आनंद ने शुक्रवार को कैमूर में एनडीए के कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने विपक्ष के कथित वोट चोरी के आरोप को निराधार बताया।

Advertisment

जदयू सांसद लवली आनंद ने कहा, 2005 से पहले के बिहार की क्या स्थिति थी, 90 के दशक के बिहार को याद करके आज भी लोग सिहर जाते हैं। कुछ भी सुरक्षित नहीं था, न खेत-खलिहान और न इंसान। वोट चोरी का आरोप वही लोग कर रहे हैं, जिन्हें लग रहा है कि जनाधार खिसक गया है। विपक्ष का जनाधार न देश में है और न ही बिहार में हैं, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार आगे बढ़ा है।

उन्होंने विपक्ष के ‘वोट चोरी’ के आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा, जनता सब समझती है और उसे बेवकूफ नहीं बनाया जा सकता। विपक्ष को लग रहा है कि उनका जनाधार खत्म हो गया है, इसलिए वे भ्रामक स्लोगन और वोट चोरी जैसे आरोप लगाकर जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। अगर वोट चोरी होती, तो झारखंड, बंगाल और कर्नाटक में विपक्ष की जीत कैसे होती? वहां वे लोकतंत्र की जीत का दावा करते हैं, लेकिन जहां एनडीए मजबूत है, जैसे महाराष्ट्र, दिल्ली और हरियाणा, वहां वोट चोरी का आरोप लगाते हैं। जनता इनके दावों को समझ रही है।

आनंद ने तेजस्वी यादव के बयान, 2025 नीतीश कुमार का अंतिम चुनाव होगा और उन्हें कोई मुख्यमंत्री नहीं बनाएगा, का करारा जवाब दिया। कहा, सीएम नीतीश के नेतृत्व में बिहार लगातार प्रगति कर रहा है। विपक्ष को किसने कहा कि नीतीश को मुख्यमंत्री नहीं बनाया जाएगा? हमने तो ऐसा कुछ सुना नहीं। 2025 में एनडीए बिहार में 225 सीटें जीतेगी और नीतीश जी के नेतृत्व में बिहार और आगे बढ़ेगा। विपक्ष को ऐसी बातों का आधार कहां से मिला?

‘वोट अधिकार यात्रा’ के मंच से कथित तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी दिवंगत मां के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणियों पर आनंद ने कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा, विपक्ष का काम विरोध करना है, लेकिन प्रधानमंत्री और उनकी मां के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करना अक्षम्य है। यह न केवल शर्मनाक है, बल्कि विपक्ष इससे अपना ही नुकसान कर रहा है। ऐसी भाषा देश के प्रधानमंत्री के सम्मान को ठेस पहुंचाती है और यह कतई स्वीकार्य नहीं है।

संघ प्रमुख मोहन भागवत के तकनीकी शिक्षा और भाषा नीति पर बयान का समर्थन करते हुए जेडीयू सांसद ने कहा, अधिक से अधिक भाषाएं सीखना जरूरी है। संस्कृत संस्कार देती है, जबकि अंग्रेजी वैश्विक संवाद के लिए महत्वपूर्ण है। मैथिली को अष्टम सूची में शामिल किया गया है और अब भोजपुरी की मांग उठ रही है। मैं भी चाहती हूं कि अधिक भाषाएं सीखूं, क्योंकि यह ज्ञान और संस्कृति को समृद्ध करता है।

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के भाजपा-कांग्रेस साठगांठ के आरोप पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा, “केजरीवाल को सोच-समझकर बोलना चाहिए। अगर साठगांठ है, तो फिर प्रधानमंत्री और उनकी मां को गाली क्यों दी जा रही है? वे अपने आरोपों का आधार स्पष्ट करें।

--आईएएनएस

एससीएच/केआर

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment