बलिया, 13 जुलाई (आईएएनएस)। बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण मामले में उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने रविवार को विपक्ष के वोट चोरी के आरोप को नकारा।
यूपी सरकार के मंत्री दयाशंकर सिंह ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, चुनाव आयोग एक स्वायत्त संस्था है और उस पर किसी को भी हस्तक्षेप करने का अधिकार नहीं है। भारतीय लोकतंत्र दुनिया में सबसे बड़ा है। चुनाव आयोग पर सभी को भरोसा है। आयोग जो भी करेगा, जनता के हित में करेगा।
अहमदाबाद विमान हादसे पर उन्होंने कहा, प्रारंभिक जांच के बाद जो रिपोर्ट सामने आई है, जो टेक्निकल रिपोर्ट है, उस पर सरकार गौर करेगी और आगे की कार्रवाई करेगी।
कांवड़ यात्रियों को लेकर परिवहन मंत्री ने कहा, कांवड़ यात्री जिन रास्तों पर पैदल यात्रा करते हैं, हमने वहां से बसों को डायवर्ट कर दिया है। हमारी बसें अब दूसरे रास्तों का इस्तेमाल कर रही हैं। अब कांवड़ियों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होगी। आम लोगों को थोड़ी ज्यादा दूरी तय करनी पड़ रही है, लेकिन सिर्फ एक महीने की बात है। सावन के महीने में हम दूसरे रास्तों से लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं।
धर्मांतरण कराने वाले छांगुर बाबा को लेकर हुए नए खुलासे पर उन्होंने कहा, कानून अपने हिसाब से काम कर रहा है। जो भी कानून के दायरे में आएगा, उस पर उचित कार्रवाई होगी। भारत का संविधान सर्वोच्च है।
उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश के जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा को उत्तर प्रदेश पुलिस ने धर्मांतरण का संगठित गिरोह चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। उसकी कई संपत्तियों पर बुलडोजर भी चलाया गया है।
मामले की जांच में आरोपी के कई अकाउंट में करोड़ों रुपए की विदेशी फंडिंग की बात सामने आई है।
--आईएएनएस
एससीएच/एबीएम
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.