चुनाव आयोग के मतदाता पुनरीक्षण का कांग्रेस सख्त विरोध करती है : कृष्णा अल्लावरु

चुनाव आयोग के मतदाता पुनरीक्षण का कांग्रेस सख्त विरोध करती है : कृष्णा अल्लावरु

चुनाव आयोग के मतदाता पुनरीक्षण का कांग्रेस सख्त विरोध करती है : कृष्णा अल्लावरु

author-image
IANS
New Update
चुनाव आयोग के मतदाता पुनरीक्षण का कांग्रेस सख्त विरोध करती है : कृष्णा अल्लावारु

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

पटना, 30 जून (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग के मतदाता पुनरीक्षण को लेकर विपक्ष हमलावर है। इसी कड़ी में कांग्रेस के बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने भाजपा पर जोरदार निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि इनका मकसद सिर्फ एक ही है।

उन्होंने पटना में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि पहले वे मतदाता सूची में धांधली बैकडोर से कर रहे थे; वे अब चुनाव आयोग की सहमति से करेंगे। इसमें कांग्रेस का स्पष्ट संदेश है कि हम विरोध में संघर्ष करेंगे।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस मतदाता पुनरीक्षण कार्य का विरोध करती है, क्योंकि यह युवा, पिछड़े, अति पिछड़े, दलित, और अल्पसंख्यकों को मतदाता सूची से हटाने की साजिश है। ऐसे लोगों को चुन-चुनकर हटाने की कोशिश है।

उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के मतदाता पुनरीक्षण का हम सख्त विरोध करते हैं।

इंडिया गठबंधन के घोषणा पत्र उपसमिति की बैठक को लेकर बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने कहा कि आज इंडिया गठबंधन के घोषणा पत्र उपसमिति की बैठक है। हमारा प्रयास है कि बिहार बिहारियों के लिए बने और एक बेहतर बिहार बने। इसी कारण कमाई, पढ़ाई, दवाई और सामाजिक न्याय पर हमारा फोकस रहेगा।

उन्होंने कहा कि इन्हीं मुद्दों के इर्द-गिर्द इंडिया गठबंधन का रोडमैप भी बनेगा और बिहार के लोगों की भलाई भी होगी। उन्होंने राजद नेता तेजस्वी यादव के नौकरी और रोजगार देने के वादे को लेकर कहा कि बिहार में नौकरी, कमाई, रोजगार, साथ में पढ़ाई और दवाई इंडिया गठबंधन के बड़े मुद्दे होंगे।

उल्लेखनीय है कि बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दल अपनी तैयारियों में जुट गए हैं। कांग्रेस इस चुनाव में अपनी खोई जमीन की तलाश को लेकर मेहनत कर रही है। पार्टी के केंद्रीय नेता लगातार बिहार का दौरा कर रहे हैं।

--आईएएनएस

एमएनपी/एबीएम

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment