/newsnation/media/media_files/thumbnails/202508123479257-352550.jpg)
(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)
गया, 12 अगस्त (आईएएनएस)। बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोला है।
प्रेम कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की ओर से चुनाव आयोग पर लगाए जाने वाले आरोप निराधार हैं। वो केवल झूठ बोलकर जनता को गुमराह कर रहे हैं। उनकी बातों में कोई सत्यता नहीं है। चुनाव आयोग का यह कदम फर्जी मतदाताओं को अलग करना है, जो स्वागत योग्य है। चुनाव आयोग ने 65 लाख लोगों के नामों को हटाया है, जो बांग्लादेशी और रोहिंग्या हैं।
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी, ममता बनर्जी, तेजस्वी यादव या अखिलेश यादव हों, सभी लोग इलेक्शन कमीशन पर बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं। इन सभी लोगों के आरोप में कोई दम नहीं है। विपक्ष केवल भ्रामक प्रचार कर रहा है। मैं चुनाव आयोग को धन्यवाद करता हूं, जो उन्होंने फर्जी मतदाताओं के नाम काटे हैं। बिहार ही नहीं, पूरे देश में हम मांग करते हैं कि वोटर लिस्ट से फर्जी नामों को इलेक्शन कमीशन काटे। चुनाव की निष्पक्षता जरूरी है और हमें उम्मीद है कि विपक्ष का भी इसमें समर्थन मिलेगा।
उन्होंने कहा कि हम आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत हासिल करेंगे। हमारी कोशिश जनता के भरोसे को जीतने की है। हमें उम्मीद है कि जनता सरकार के विकास के कामों पर मुहर लगाएगी। केंद्र और राज्य सरकार ने प्रदेश के विकास के लिए तमाम काम किए हैं। डबल इंजन सरकार की प्राथमिकता बिहार को विकसित राज्य बनाना है।
उन्होंने आगे कहा कि मुझे अपार प्रसन्नता हो रही है कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री बिजली सहायता योजना के अंतर्गत सभी घरेलू बिजली उपभोक्ताओं से सीधा संवाद किया। 2005 में बिहार में एनडीए सरकार आने के बाद से राज्य की स्थिति में अभूतपूर्व परिवर्तन आया है और हमारा प्रयास इसे बढ़ाना है।
--आईएएनएस
एकेएस/एबीएम
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.