चुनाव आयोग ने कांग्रेस के वीडियो को बताया फर्जी, 'बिहार के लोगों को गुमराह करने की कोशिश'

चुनाव आयोग ने कांग्रेस के वीडियो को बताया फर्जी, 'बिहार के लोगों को गुमराह करने की कोशिश'

चुनाव आयोग ने कांग्रेस के वीडियो को बताया फर्जी, 'बिहार के लोगों को गुमराह करने की कोशिश'

author-image
IANS
New Update
New Delhi: CEC Gyanesh Kumar Addresses Election Officials

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 16 अगस्त (आईएएनएस)। कांग्रेस ने एक वीडियो शेयर कर चुनाव आयोग पर निशाना साधा है। इस पर भारत निर्वाचन आयोग ने फैक्ट चेक कर इस वीडियो को फर्जी बताया।

Advertisment

चुनाव आयोग ने फैक्ट चेक कर कहा कि यह वीडियो एआई द्वारा बनाया गया है और असली नहीं है। यह बिहार के लोगों को गुमराह करने का एक स्पष्ट प्रयास है। यह वीडियो पूरी तरह से फर्जी है।

ईसीआई ने कहा कि बिहार के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए मतदाता सूची कानून के अनुसार और पूरी पारदर्शिता के साथ तैयार की जा रही है। वोटर लिस्ट बनाने में 90,000 से अधिक बीएलओ, उस विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदाताओं और कांग्रेस सहित बिहार के सभी 12 मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों द्वारा नियुक्त 1.6 लाख से अधिक बीएलए की पूर्ण भागीदारी है।

कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा कि 17 अगस्त से हमारे साथ आना है, वोट चोरों को गद्दी से हटाना है। बिहार में वोटर अधिकार यात्रा। साथ ही कांग्रेस ने एक वीडियो भी शेयर किया। इस वीडियो में कहा गया है कि हम जिंदा हैं, तब भी उन्होंने हमें मार दिया, हमारा वोट चोरी कर लिया, हमारा अधिकार चोरी कर लिया।

वीडियो में आगे कहा गया है कि हमारा वोट चोरी हो गया, उन्होंने हमारा अधिकार चोरी कर लिया। मेरा एक कमरे का घर है, उन्होंने मेरे घर पर 80 फर्जी वोटर रजिस्टर कर दिए, उन्होंने हमारा अधिकार चोरी कर लिया।

वीडियो में यह भी कहा गया है कि वोट चोरों को सबक सिखाना है, हमारे साथ वोटर अधिकार यात्रा में आएं, वोट चोरों को गद्दी से हटाएं, और वोट चोर गद्दी छोड़ें।

--आईएएनएस

डीकेपी/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment