चुनाव आयोग अपनी जिम्मेदारियों से भाग रहा है : निजाम फौजदार

चुनाव आयोग अपनी जिम्मेदारियों से भाग रहा है : निजाम फौजदार

चुनाव आयोग अपनी जिम्मेदारियों से भाग रहा है : निजाम फौजदार

author-image
IANS
New Update
चुनाव आयोग अपनी जिम्मेदारियों से भाग रहा है : निजाम फौजदार

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 8 अगस्त (आईएएनएस)। कांग्रेस प्रवक्ता निजाम फौजदार ने शुक्रवार को चुनाव आयोग (ईसीआई) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा कि राहुल गांधी ने कल एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में वोटों में कथित धांधली का मुद्दा उठाया था, जिसमें कर्नाटक, पंजाब और हरियाणा जैसे राज्यों में गड़बड़ियों के सबूत पेश किए गए। ईसीआई इन आरोपों को गंभीरता से लेने के बजाय इसे एक हमले के रूप में देख रहा है और अपनी जिम्मेदारियों से भाग रहा है।

Advertisment

उन्होंने दावा किया कि राहुल गांधी ने जो डेटा प्रस्तुत किया, उसे ईसीआई की वेबसाइट से सत्यापित किया गया है, जिससे यह साफ होता है कि वोटर लिस्ट में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा हुआ है। यह एक घोटाला है। ईसीआई को अपनी गलती माननी चाहिए और सुधार के कदम उठाने चाहिए, चाहे वह अनजाने में हुई हो या जानबूझकर। क्या यह गलती थी या एक सुनियोजित साजिश, जिसके जवाब में ईसीआई चुप्पी साधे हुए है?

निजाम फौजदार ने भाजपा पर भी निशाना साधा और कहा कि पार्टी सत्ता बचाने के लिए जांच एजेंसियों जैसे ईडी, इनकम टैक्स और सीबीआई का दुरुपयोग करती है। भाजपा कमजोर वर्गों के लोगों को धमकाती है, जबकि खुद को साफ-सुथरी सरकार बताने का दावा करती है। भाजपा कहती है कि हम अमेरिका के साथ दोस्ती निभा रहे हैं, लेकिन ट्रंप ने भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लगा दिया। वहां धमकाने की हिम्मत क्यों नहीं दिखाते?

उन्होंने कहा कि ईसीआई भी स्वतंत्र संवैधानिक संस्था नहीं रही, बल्कि भाजपा के प्रभाव में काम कर रही है। यह एक बड़ा घोटाला है, जिसे उजागर करने के लिए बेंगलुरु से शुरू होने वाला आंदोलन पूरे देश में फैलेगा। लाखों लोग इस संघर्ष में शामिल होंगे, जिसका नेतृत्व राहुल गांधी करेंगे।

कांग्रेस प्रवक्ता ने जोर देकर कहा कि ईसीआई को अपनी गलतियों की सजा लेनी चाहिए और लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत करना चाहिए। हम एक जिम्मेदार विपक्ष होने के नाते देश में मौजूद किसी भी ऐसे तत्व को स्वीकार नहीं कर सकते हैं, जो लोकतांत्रिक व्यवस्था को कमजोर करने की कोशिश करेगा। बतौर विपक्ष हमारी यह नैतिक जिम्मेदारी है कि हम लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में संकल्पित रहें।

--आईएएनएस

एसएचके/एएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment