चिराग पासवान को बिहार की कानून-व्‍यवस्‍था पर लोकसभा में प्रश्‍न करना था : पशुपति कुमार पारस

चिराग पासवान को बिहार की कानून-व्‍यवस्‍था पर लोकसभा में प्रश्‍न करना था : पशुपति कुमार पारस

चिराग पासवान को बिहार की कानून-व्‍यवस्‍था पर लोकसभा में प्रश्‍न करना था : पशुपति कुमार पारस

author-image
IANS
New Update
चिराग पासवान को बिहार के कानून व्‍यवस्‍था पर लोकसभा में प्रश्‍न करना था : पशुपति कुमार पारस

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

पटना, 29 जुलाई (आईएएनएस)। केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बिहार की कानून-व्‍यवस्‍था पर सवाल उठाया है। इसको लेकर राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस ने कहा कि चिराग को यह मुद्दा लोकसभा में उठाना था।

Advertisment

पारस ने आईएएनएस से बातचीत के दौरान कहा कि चिराग पासवान ने बिहार की कानून-व्‍यवस्‍था पर सवाल उठाया है। वह खुद सांसद और भारत सरकार में मंत्री हैं और दलित समाज से आते हैं। आपने लोकसभा में कभी इस पर प्रश्‍न उठाया कि बिहार में दलितों पर अत्‍याचार हो रहा है, बड़े-बड़े कारोबारी मारे जा रहे हैं। वहां डर है कि मंत्रिमंडल से इस्‍तीफा देना पड़ेगा और बाहर आकर बयानबाजी करते हैं। यह अच्‍छी बात नहीं है।

पारस ने कहा कि अगर एनडीए से संतुष्‍ट नहीं हैं तो चिराग पासवान को उस गठबंधन से समर्थन वापस ले लेना चाहिए। हंसना और गाल फुलाना एक साथ नहीं होता है, जिस घर में आपको सम्मान नहीं मिलता है, उस घर को त्याग दीजिए।

बिहार चुनाव में गठबंधन के सवाल पर उन्‍होंने कहा कि देश में दो गठबंधन हैं, एनडीए और इंडी अलायंस। एनडीए से हम लोग नाता तोड़ चुके हैं, महागठबंधन से हमारी बात हो चुकी है। दो-चार दिनों में हम लोग विधिवत महागठबंधन में शामिल हो जाएंगे। इसके बाद बिहार की राजनीति तय करेंगे।

तेजस्वी यादव के चुनाव बहिष्कार वाले बयान पर उन्‍होंने कहा कि बाबा साहेब ने संविधान में सबको समान अधिकार दिया है। देश की जनता को मौलिक अधिकार के तहत वोट देने का अधिकार दिया गया है। अगर गरीब वंचितों को वोट देने से रोका जाएगा तो ज्वालामुखी फूटेगा ही। हम लोग चुनाव आयोग के खिलाफ धरना-प्रदर्शन करेंगे।

विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश सहनी के 60 सीट की डिमांड पर पारस ने कहा कि मैं समझता हूं कि सीट शेयरिंग पर मिलकर काम करना चाहिए। बिहार में 243 सीटें हैं और छह-सात दल महागठबंधन में हैं। जहां जिसके दल में जीतने वाले उम्‍मीदवार हैं, उनको प्राथमिकता मिलनी चाहिए।

--आईएएनएस

एएसएच/एबीएम

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment