चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने विदेशों में चीनी राजदूतों की नियुक्ति की और उन्हें हटाया

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने विदेशों में चीनी राजदूतों की नियुक्ति की और उन्हें हटाया

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने विदेशों में चीनी राजदूतों की नियुक्ति की और उन्हें हटाया

author-image
IANS
New Update
चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने विदेशों में चीनी राजदूतों की नियुक्ति की और उन्हें हटाया

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

बीजिंग, 26 नवंबर (आईएएनएस)। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने, राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की स्थायी समिति के निर्णय के अनुसार, विदेशी देशों में निम्नलिखित राजदूतों की नियुक्ति और उन्हें हटाया है।

Advertisment

I. छेन छुआनडोंग को जॉर्डन के हाशमाइट साम्राज्य में चीन लोक गणराज्य के असाधारण और पूर्णाधिकारी राजदूत के पद से हटाया गया है। क्वो वेई को जॉर्डन के हाशमाइट साम्राज्य में चीन लोक गणराज्य के असाधारण और पूर्णाधिकारी राजदूत के पद पर नियुक्त किया गया है।

II. येन वेनबिन को मोल्दोवा गणराज्य में चीन लोक गणराज्य के असाधारण और पूर्णाधिकारी राजदूत के पद से हटाया गया है। डोंग चिहुआ (महिला) को मोल्दोवा गणराज्य में चीन लोक गणराज्य के असाधारण और पूर्णाधिकारी राजदूत के पद पर नियुक्त किया गया है।

III. छेन शी को निकारागुआ गणराज्य में चीन लोक गणराज्य के असाधारण एवं पूर्णाधिकारी राजदूत के पद से हटाया गया है। छ्यू यूहुई को निकारागुआ गणराज्य में चीन लोक गणराज्य के असाधारण एवं पूर्णाधिकारी राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया है।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

--आईएएनएस

एबीएम/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment