चीन में सुरक्षित उत्पादन के क्षेत्र में प्रगति

चीन में सुरक्षित उत्पादन के क्षेत्र में प्रगति

चीन में सुरक्षित उत्पादन के क्षेत्र में प्रगति

author-image
IANS
New Update
चीन में सुरक्षित उत्पादन के क्षेत्र में प्रगति

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

बीजिंग, 6 जनवरी (आईएएनएस)। चीन में आपातकालीन प्रबंधन कार्य सम्मेलन 5 और 6 जनवरी को राजधानी पेइचिंग में आयोजित हुआ।

Advertisment

इस मौके पर आपातकालीन प्रबंधन मंत्रालय के अधिकारी ने कहा कि 15वीं पंचवर्षीय योजना का पहला साल होने के नाते इस वर्ष में एकीकृत निपटारा करने के लिए तीन वर्षीय कार्य मिशन पूरा किया जाएगा।

बताया जाता है कि 14वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान चीन में आपातकालीन प्रबंधन के मुख्य सूचकांक सफलतापूर्वक हासिल किए गए। वर्ष 2024 में पूरे चीन में काम की जगह पर हुई दुर्घटना से मृतकों की संख्या पहली बार 20 हजार से कम हुई और गंभीर दुर्घटनाओं की संख्या पहली बार 10 से कम थी।

उधर, प्राकृतिक आपदा के क्षेत्र में 14वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान प्रति वर्ष आपदा पीड़ितों की औसत संख्या, आपदा के कारण मरने वालों व लापता लोगों की संख्या और आपदा के कारण होने वाले सीधे आर्थिक नुकसान का जीडीपी में अनुपात अलग-अलग तौर पर 13वीं पंचवर्षीय योजना के वार्षिक औसत से 36 प्रतिशत, 22.9 प्रतिशत और 39 प्रतिशत कम हुआ।

योजना है कि वर्ष 2030 तक चीन में आपातकालीन प्रबंधन व्यवस्था और क्षमता आधुनिकीकरण में स्पष्ट प्रगति होगी। रोकथाम प्राथमिक सार्वजनिक सुरक्षा शासन मॉडल स्थापित होगा।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

--आईएएनएस

एबीएम/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment