/newsnation/media/media_files/thumbnails/202601063629897-423113.jpg)
(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)
बीजिंग, 6 जनवरी (आईएएनएस)। 14वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान चीन में नए चरण के खनिज अन्वेषण में उपलब्धियां हासिल हुईं। खनिज अन्वेषण लक्ष्य पूरी तरह पूरा हो गया।
चीनी प्राकृतिक संसाधन मंत्रालय के अनुसार 14वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान सरकार ने मुख्य खनिज प्रकारों पर ध्यान देते हुए हर खनिज के लिए विशेष कार्य योजना बनाई। चीन ने 10 नए बड़े तेल क्षेत्रों और 19 बड़े गैस क्षेत्रों की खोज की।
यूरेनियम, तांबे, सोने, लिथियम और पोटाश के संसाधन में काफी बढ़ोतरी हुई है। ल्याओनिंग प्रांत के तातोंगको सोने की खान में भंडारण 1,444.49 टन का पता लगाया गया।
बताया जाता है कि वर्ष 2026 में चीन नए चरण का खनिज अन्वेषण कार्य शुरू करेगा। इसके साथ रणनीतिक खनिज संसाधन के अवैध खनन के विरोध में विशेष अभियान करेगा।
15वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान चीन रणनीतिक खनिज संसाधन के अन्वेषण, उत्पादन, आपूर्ति, भंडारण और बिक्री की व्यवस्था में सुधार करेगा और सामरिक खनिज संसाधन के जोखिम की निगरानी व पूर्व चेतावनी मजबूत करेगा।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
--आईएएनएस
एबीएम/
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us