चीन में 5जी-ए के विकास में नई प्रगति

चीन में 5जी-ए के विकास में नई प्रगति

चीन में 5जी-ए के विकास में नई प्रगति

author-image
IANS
New Update
चीन में 5जी-ए के विकास में नई प्रगति

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

बीजिंग, 31 जुलाई (आईएएनएस)। चीनी साइबरस्पेस प्रशासन ने राष्ट्रीय सूचनाकरण विकास रिपोर्ट (2024) जारी की। इसमें कहा गया है कि नई पीढ़ी की संचार प्रौद्योगिकियों के अनुसंधान और विकास में नई उपलब्धियां हासिल हुई हैं। वर्ष 2024 के अंत तक चीन में 300 से अधिक शहरों में 5जी-ए नेटवर्क कवरेज हासिल किया गया है।

Advertisment

बताया जाता है कि 5जी-ए यानी 5जी-एडवांस्ड है, जिसे 5.5जी नेटवर्क के नाम से भी जाना जाता है। यह 5जी का उन्नत संस्करण है। 5जी की तुलना में 5जी-ए की गति अचानक 10 गुना तेज हो गई।

इसके अलावा, 5जी-ए सेंटीमीटर स्तर की स्थिति सटीकता भी प्राप्त कर सकता है। इससे डेटा ट्रांसमिशन का विलंब समय बहुत कम होगा। अब चीन के 31 प्रांतों में 5जी-ए परीक्षण नेटवर्क तैनात हो चुका है। इसके तहत 5 करोड़ उपयोगकर्ताओं को समर्थन मिलने की उम्मीद है।

वहीं, 5जी-ए संचार, धारणा, कंप्यूटिंग और अन्य क्षमताओं को एकीकृत करता है। निम्न-ऊंचाई वाली अर्थव्यवस्था और स्वायत्त ड्राइविंग आदि क्षेत्रों में इसका व्यापक प्रयोग है।

5जी-ए तकनीक के विकास के चलते भविष्य में अंतरिक्ष कंप्यूटिंग प्लेटफॉर्म और प्रौद्योगिकी संवर्धन प्लेटफॉर्म अधिक परिपक्व होगा और मस्तिष्क-कंप्यूटर इंटरफेस जैसी अत्याधुनिक प्रौद्योगिकियों के लिए भी मजबूत समर्थन प्रदान किया जाएगा।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

--आईएएनएस

एबीएम/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment