/newsnation/media/media_files/thumbnails/202509053501591-226215.jpg)
(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)
बीजिंग, 5 सितंबर (आईएएनएस)। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने 4 सितंबर को कहा कि गुटेरेस चीन की वैश्विक शासन पहल का स्वागत करते हैं।
उस दिन एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सवालों के जवाब देते हुए स्टीफन दुजारिक ने कहा कि यह बात गुटेरेस द्वारा शांगहाई सहयोग संगठन प्लस सम्मेलन में दिए गए भाषण में कही गई थी, जिसे पहले मीडिया को जारी किया गया था। गुटेरेस ने संयुक्त राष्ट्र को केंद्र में रखकर अंतर्राष्ट्रीय व्यवस्था और अंतर्राष्ट्रीय कानून पर आधारित अंतर्राष्ट्रीय व्यवस्था को बनाए रखने के महत्व पर ज़ोर दिया। गुटेरेस ने वैश्विक शासन पहल का स्वागत किया।
गौरतलब है कि 1 सितंबर को थ्येनचिन में आयोजित शंघाई सहयोग संगठन प्लस सम्मेलन में अपने भाषण में, गुटेरेस ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र की 80वीं वर्षगांठ के अवसर पर, हमें 21वीं सदी में अंतर्राष्ट्रीय सहयोग को मजबूत करना चाहिए और हमेशा लोगों को सर्वोपरि रखना चाहिए। इसी भावना के साथ, मैं आज चीन द्वारा घोषित वैश्विक शासन पहल का स्वागत करता हूं, जो बहुपक्षवाद पर आधारित है और संयुक्त राष्ट्र को केंद्र में रखकर अंतर्राष्ट्रीय प्रणाली और अंतर्राष्ट्रीय कानून पर आधारित अंतर्राष्ट्रीय व्यवस्था को बनाए रखने के महत्व पर बल देती है।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
--आईएएनएस
एएस/
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.