बीजिंग, 21 जुलाई (आईएएनएस)। चीनी राष्ट्रीय ऊर्जा प्रशासन द्वारा सोमवार को जारी की गई जानकारी के अनुसार, जून में पूरे समाज में 8 खरब 67 अरब किलोवाट प्रति घंटे की दर से बिजली का प्रयोग किया गया, जो पिछले वर्ष की समान अवधि से 5.4 की वृद्धि रही।
जून में, प्राथमिक उद्योग ने 13 अरब 30 करोड़ किलोवाट प्रति घंटे की दर से बिजली की खपत की जो पिछले वर्ष की समान अवधि से 4.9 की वृद्धि है।
द्वितीयक उद्योग ने 5 खरब 48 अरब 80 करोड़ किलोवाट प्रति घंटे की दर से बिजली की खपत की, जो पिछले वर्ष की समान अवधि से 3.2 की वृद्धि है और तृतीयक उद्योग ने 1 खरब 75 अरब 80 करोड़ किलोवाट प्रति घंटे की दर से बिजली की खपत की, जो पिछले वर्ष की समान अवधि से 9.0 की वृद्धि है।
शहरी और ग्रामीण निवासियों ने 1 खरब 29 अरब 10 करोड़ किलोवाट प्रति घंटे की दर से बिजली का प्रयोग किया, जो पिछले वर्ष की समान अवधि से 10.8 की वृद्धि रही।
जनवरी से जून तक, पूरे समाज की कुल बिजली खपत 48 खरब 41 अरब 80 करोड़ किलोवाट प्रति घंटे रही, जो पिछले वर्ष की समान अवधि से 3.7 की वृद्धि है।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
--आईएएनएस
एबीएम/
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.