/newsnation/media/media_files/thumbnails/202601253650934-323888.jpg)
(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)
बीजिंग, 25 जनवरी (आईएएनएस)। चीन ने हाल ही में कोयले के स्वच्छ और कुशल उपयोग के मुख्य क्षेत्रों के लिए बेंचमार्क स्तर और बेसलाइन स्तर (2025) शीर्षक वाला नया मानक जारी किया है।
इस पहल का उद्देश्य कोयला उद्योग को निम्न-कार्यक्षमता वाले चरण से उन्नत और हरित विकास के चरण में परिवर्तित करना है, जिससे कोयला एक पारंपरिक प्राथमिक ईंधन से विकसित होकर उच्च मूल्य-वर्धित उत्पादों के रूप में उपयोग में आ सके।
चीन कोयला उद्योग संघ के अनुसार, चीन में कोयले से रासायनिक कच्चे माल के उत्पादन हेतु कोयले की खपत प्रतिवर्ष लगभग 2 से 3 करोड़ टन की दर से बढ़ रही है।
नवीनतम मानक में स्पष्ट रूप से निर्धारित किया गया है कि बिजली उत्पादन, ताप आपूर्ति तथा कोयले से निर्मित प्राकृतिक गैस को ऊर्जा दक्षता प्रबंधन के प्रमुख क्षेत्रों के रूप में शामिल किया जाएगा।
इसके साथ ही प्रत्येक क्षेत्र के लिए बेंचमार्क स्तर और बेसलाइन स्तर निर्धारित किए जाएंगे।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
--आईएएनएस
एबीएम/
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us