/newsnation/media/media_files/thumbnails/202511263588321-624732.jpg)
(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)
बीजिंग, 26 नवंबर (आईएएनएस)। 25 नवंबर को जारी चीन राष्ट्रीय अंतरिक्ष प्रशासन की वाणिज्यिक एयरोस्पेस के उच्च-गुणवत्ता और सुरक्षित विकास को बढ़ावा देने के लिए कार्य योजना (2025-2027) में यह प्रस्ताव पेश किया गया है कि वाणिज्यिक अंतरिक्ष उड़ान को पूरे राष्ट्रीय अंतरिक्ष विकास के समग्र लेआउट में शामिल किया जाए, नए तरह की एयरोस्पेस उत्पादकता बनाने में तेजी लाई जाए, अंतरिक्ष विकास दक्षता में सुधार लाया जाए और अंतरिक्ष शक्ति के निर्माण के लिए मजबूत समर्थन किया जाए।
इस योजना में पुष्टि की गई कि 2027 तक वाणिज्यिक अंतरिक्ष उड़ान का उच्च-गुणवत्ता वाला विकास हासिल किया जाएगा।
इस योजना में वाणिज्यिक अंतरिक्ष कंपनियों की नवाचार भूमिका को पूरी तरह से निभाने, तकनीकी नवाचार और औद्योगिक नवाचार के गहरे एकीकरण को बढ़ावा देने, अग्रणी तकनीकी और व्यावसायिक मॉडल नवाचार को बढ़ावा देने और गाइड करने की मांग की गई। साथ ही, वाणिज्यिक अंतरिक्ष उड़ान के उच्च-गुणवत्ता विकास और उच्च स्तर की सुरक्षा को बढ़ावा दिया जाना चाहिए।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
--आईएएनएस
एबीएम/
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us