छोंगछिंग में 2025 विश्व स्मार्ट उद्योग एक्सपो का उद्घाटन, शी चिनफिंग ने भेजा बधाई पत्र

छोंगछिंग में 2025 विश्व स्मार्ट उद्योग एक्सपो का उद्घाटन, शी चिनफिंग ने भेजा बधाई पत्र

छोंगछिंग में 2025 विश्व स्मार्ट उद्योग एक्सपो का उद्घाटन, शी चिनफिंग ने भेजा बधाई पत्र

author-image
IANS
New Update
छोंगछिंग में 2025 विश्व स्मार्ट उद्योग एक्सपो उद्घाटित, शी चिनफिंग ने भेजा बधाई पत्र

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

बीजिंग, 5 सितंबर (आईएएनएस)। 5 सितंबर को, चीन के छोंगछिंग शहर में 2025 विश्व स्मार्ट उद्योग एक्सपो (डब्ल्यूएसआईई) उद्घाटित हुआ। इस मौके पर, चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने बधाई पत्र भेजा।

Advertisment

शी ने कहा कि वर्तमान में, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंसी (एआई) तकनीक तेज़ी से विकसित हो रही है, जो लोगों के काम करने और जीने के तरीके में गहरा बदलाव ला रही है, और वैश्विक औद्योगिक परिदृश्य को नया आकार दे रही है। चीन एआई के विकास और प्रशासन को बहुत महत्व देता है, और औद्योगिक नवाचार के साथ एआई तकनीकी नवाचार के गहन एकीकरण को सक्रिय रूप से बढ़ावा देता है, उच्च-गुणवत्ता वाले आर्थिक और सामाजिक विकास को सशक्त बनाता है और लोगों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने में मदद करता है।

शी चिनफिंग ने बल देते हुए कहा कि एआई एक अंतरराष्ट्रीय सार्वजनिक उत्पाद होना चाहिए जिससे समस्त मानव जाति को लाभ हो। चीन दुनिया के सभी देशों के साथ एआई के क्षेत्र में व्यापक अंतरराष्ट्रीय सहयोग करने, विकास रणनीतियों, शासन नियमों, तकनीकी मानकों आदि में डॉकिंग और समन्वय को मजबूत करने, बुद्धिमान उद्योग के स्वस्थ और जोरदार विकास को बढ़ावा देने तथा बुद्धिमान उपलब्धियों को सभी देशों के लोगों को बेहतर लाभ पहुंचाने की अनुमति देने के लिए तैयार है।

बता दें कि यह चार दिवसीय एक्सपो एआई+ और बुद्धिमान कनेक्टेड नव ऊर्जा वाहन जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर केंद्रित है। इस आयोजन में 100 से भी ज़्यादा नए औद्योगिक मानक, उत्पाद और प्रौद्योगिकियां पेश की जाएंगी, जो कम ऊंचाई वाली अर्थव्यवस्था और इंटेलिजेंस कनेक्टेड नव ऊर्जा वाहन जैसे क्षेत्रों को कवर करती हैं।

इस एक्सपो को पाँच मुख्य खंडों में विभाजित किया गया है:इंटेलिजेंस कनेक्टेड नव ऊर्जा वाहन, डिजिटल शहर, इंटेलिजेंस रोबोट, कम ऊंचाई वाली अर्थव्यवस्था और स्मार्ट घर। इसमें 600 से अधिक घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय कंपनियां भाग ले रही हैं, जो इंटेलिजेंस उद्योग से संबंधित 3,000 से अधिक नए उत्पादों, प्रौद्योगिकियों और उपलब्धियों का प्रदर्शन करेंगी।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

--आईएएनएस

एएस/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment