Raipur Road Accident: रायपुर में कार का टायर फटा, सामने आ रहे ट्र्रक से टक्कर, पांच लोगों की मौत

Raipur Road Accident: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में ट्रक और कार के बीच जोरदार भिड़त हो गई. यह हादसा मंदिर हसौद थान क्षेत्र के तहत नेशनल हाइवे 53 पर हुआ. 

author-image
Mohit Saxena
New Update
accident in raipur

accident in raipur Photograph: (social media)

Raipur Road Accident News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में ट्रक और कार के बीच जोरदार टक्कर हुई. यह हादसा मंदिर हसौद थाना क्षेत्र के तहत नेशनल हाइवे 53 पर हुआ. इस हादसे में कुल पांच लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में महिलाएं भी शामिल हैं. इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. क्रेन की मदद से शवों को बाहर निकाला गया. भीषण सड़क हादसे में कार पूरी तरह से ध्वस्त हो गई. अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है. बताया जा रहा है कि कार के टायर के फटने से यह हादसा हुआ.  

Advertisment

हादसे के बाद हाइवे पर जाम जैसे स्थिति बन गई. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पर हालात को संभाला. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है. इस मामले की जांच कर रही है. यहां पर चल रहे राहगीरों का कहना है कि टायर फटने के बाद यह हादसा हुआ. तेज रफ्तार कार डिवाइडर को तोड़कर सामने आ रहे ट्रक से भिड़ गई. इस दौरान मौके पर रायपुर एएसपी ग्रामीण सहित भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. 

चावल लेकर जा रहा ट्रैक्टर पलटा, चार लोगों की मौत

एक और बड़ा हादसा नारायणपुर में हुआ. नारायणपुर जिले के छोटे डोंगर में बुधवार को ग्रामीणों से भरा ट्रैक्टर पीडीएस का चावल लेकर गांव की ओर जा रहा था. अचानक ट्रैक्टर पलट गया. इसमें सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक की अस्पताल में मौत हो गई.  

इस मामले में डोंगर थाना प्रभारी ने जानकारी दी कि 5 मार्च के करीब 8 से 10 बजे रात में ग्राम मडोनार के आगे एक ट्रैक्टर पलट गया. इसमें 16 ग्रामीण सवार थे. इनमें बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं. ग्राम ओरछा से पीडीएस का चावल (राशन) लेकर ग्राम तोयामेटा, कावानार, मुसनार के ग्रामीण इसमें बैठकर घर जा रहे थे. तभी ट्रैक्टर अचानक से नाले के पास पलट गया. 

तेज रफ्तार कार ने युवक को मारी टक्कर 

वहीं एक और हादसे में रायपुर में तेज रफ्तार कार ने एक युवक को टक्कर मार दी. इस घटना में युवक की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. यह मामला पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र का बताया गया है. 

Raipur road accident Road Accident
      
Advertisment